पटना: लॉकडाउन के दौरान गौरीचक थाना के 10 दुकानों को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. जिसके अंतर्गत मॉनिटरिंग करने और क्षेत्र भ्रमण कर सब्जी मंडी, दुकान के खुलने, बंद करने का समय और कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: लखीसराय: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुरानी बाजार में 3 दुकानें सील, लोगों से सहयोग की अपील
10 दुकान सील
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में लॉकडाउन की प्रभावी मॉनिटरिंग कर शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. साथ ही लॉकडाउन संबंधी प्रदत्त दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. इस क्रम में पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह के नेतृत्व में गौरीचक थाना अंतर्गत दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 10 दुकानों को सील किया गया है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में निर्धारित समय के बाद तक खुले 15 दुकानों को किया गया सील
सील किए गए दुकान निम्नवत है-
- गोलू इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल.
- राहुल वस्त्रालय.
- राज शांति बीजलीघर.
- नवीन इलेक्ट्रॉनिक.
- मां अंबे वस्त्रालय.
- सहेली ब्यूटी पार्लर.
- मनभावन वस्त्रालय.
- पूजा वस्त्रालय.
- गौरी शंकर वस्त्रालय.
जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को छापेमारी अभियान लगातार जारी रखने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने और लॉकडाउन का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.