ETV Bharat / state

पटना में दो पक्षों में मारपीट, घर पर चढ़ कर दस राउंड फायरिंग

पटना में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई जिसके बाद शिकायत के लिए जा रहे युवक को बीच रास्ते में रोककर बेल्ट और लाठी डंडे से पिटाई कर दिया गया. उसके बाद धनरुआ थाना क्षेत्र के पाकडतार गांव में घर पर चढ़ने के बाद फायरिंग की. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में फायरिंग
पटना में फायरिंग
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 6:45 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 7:21 AM IST

पटना: राजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट (Dispute In Patna) का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के व्यक्ति का आपसी विवाद चल रहा था. इसी मामले में बीते दिन गांव में घुसकर विपक्षी पक्ष ने घर में घुसकर करीब 10 राउंड फायरिंग (10 Round firing in Patna) की. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पटनाः दुकान में घुसकर नकाबपोशों ने की दुकानदार से मारपीट, वारदात CCTV में कैद

दरअसल, यह मामला जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र (Dhanarua Police Station Area) का है, जहां दो अलग अलग गांव के लोगों में कई दिनों से चले आ रहे विवाद में बीते दिन शुक्रवार को थाना में शिकायत करने जा रहे व्यक्ति की रास्ते में विपक्षी लोगों ने बाइक रुकवाकर बेल्ट, लाठी, डंडे से पिटाई कर दी. जिसके बाद वहां आसपास के स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

घर पर चढ़कर फायरिंग किया: बताया जाता है कि मसौढ़ी के धनरूआ थाना अंतर्गत पाकडतर गांव के पारस कुमार के घर पर बीते गुरूवार की देर शाम नजदीकी गांव काशीपुर के कुल 6 बदमाश आये और घर पर करीब दस राउंड फायरिंग किया. जिसके बाद गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया फिर घर के लोगों ने उन अपराधियों को वहां से खदेड़ दिया.

' धनरूआ थाना अंतर्गत पाकडतर गांव के पारस कुमार के घर पर बीते गुरूवार की देर शाम को गोलीबारी हुई है. जिसकी सूचना ग्रामीणों से मिली है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.'- दीनानाथ सिंह,थानाध्यक्ष धनरुआ

बीच रास्ते में बाइक रोककर पिटाई: पारस के परिवार वालों ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बीते शुक्रवार को गोलीबारी की शिकायत करने के लिए पारस अपने बाइक से धनरुआ थाना जा रहे थे. उसी समय रास्ते में ही अपराधियों ने बाइक रोकवाने के बाद लाठी डंडे और बेल्ट से पिटाई किया फिर मोबाइल, पर्स में रखे कुछ पैसे छीनकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आसपास में मौजूद लोगों ने धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिये भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

एफआईआर दर्ज: इस पूरे मामले पर पारस कुमार ने काशीपुर गांव के आनन्द कुमार, संतोष कुमार, सत्यम कुमार उर्फ गोरख उर्फ वकील, गोविन्दा कुमार, रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार सहित कई अज्ञात लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है.

मसौढ़ी: आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े, एक युवक को लगी गोली

थानाध्यक्ष मामले की छानबीन में जुटे: इधर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पारस के घर पर फायरिंग की सूचना ग्रामीणों से मिली है. शुक्रवार को पारस के साथ हुए मारपीट के बाद उनके आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पटना: राजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट (Dispute In Patna) का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के व्यक्ति का आपसी विवाद चल रहा था. इसी मामले में बीते दिन गांव में घुसकर विपक्षी पक्ष ने घर में घुसकर करीब 10 राउंड फायरिंग (10 Round firing in Patna) की. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पटनाः दुकान में घुसकर नकाबपोशों ने की दुकानदार से मारपीट, वारदात CCTV में कैद

दरअसल, यह मामला जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र (Dhanarua Police Station Area) का है, जहां दो अलग अलग गांव के लोगों में कई दिनों से चले आ रहे विवाद में बीते दिन शुक्रवार को थाना में शिकायत करने जा रहे व्यक्ति की रास्ते में विपक्षी लोगों ने बाइक रुकवाकर बेल्ट, लाठी, डंडे से पिटाई कर दी. जिसके बाद वहां आसपास के स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

घर पर चढ़कर फायरिंग किया: बताया जाता है कि मसौढ़ी के धनरूआ थाना अंतर्गत पाकडतर गांव के पारस कुमार के घर पर बीते गुरूवार की देर शाम नजदीकी गांव काशीपुर के कुल 6 बदमाश आये और घर पर करीब दस राउंड फायरिंग किया. जिसके बाद गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया फिर घर के लोगों ने उन अपराधियों को वहां से खदेड़ दिया.

' धनरूआ थाना अंतर्गत पाकडतर गांव के पारस कुमार के घर पर बीते गुरूवार की देर शाम को गोलीबारी हुई है. जिसकी सूचना ग्रामीणों से मिली है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.'- दीनानाथ सिंह,थानाध्यक्ष धनरुआ

बीच रास्ते में बाइक रोककर पिटाई: पारस के परिवार वालों ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बीते शुक्रवार को गोलीबारी की शिकायत करने के लिए पारस अपने बाइक से धनरुआ थाना जा रहे थे. उसी समय रास्ते में ही अपराधियों ने बाइक रोकवाने के बाद लाठी डंडे और बेल्ट से पिटाई किया फिर मोबाइल, पर्स में रखे कुछ पैसे छीनकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आसपास में मौजूद लोगों ने धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिये भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

एफआईआर दर्ज: इस पूरे मामले पर पारस कुमार ने काशीपुर गांव के आनन्द कुमार, संतोष कुमार, सत्यम कुमार उर्फ गोरख उर्फ वकील, गोविन्दा कुमार, रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार सहित कई अज्ञात लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है.

मसौढ़ी: आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े, एक युवक को लगी गोली

थानाध्यक्ष मामले की छानबीन में जुटे: इधर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पारस के घर पर फायरिंग की सूचना ग्रामीणों से मिली है. शुक्रवार को पारस के साथ हुए मारपीट के बाद उनके आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.