पटनाः बिहार की नई सरकार के 10 नए मंत्रियों (ten ministers of Bihar got private secretary) को प्राइवेट सचिव मिल गए हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार को बनाया गया है. ये अधिसूचना सामान्य प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है. इसके अलावा 9 और मंत्रियों को प्राइवेट सेक्रेटरी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिना नाम लिए PM मोदी पर बरसे नीतीश.. तो 2024 का जिक्र कर इशारों में..
10 मंत्री को मिले निजी सचिवः सूत्रों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार, मंत्री संजय झा के आप्त सचिव संजीव कुमार, श्रवण कुमार के आप्त सचिव अंजनी कुमार, सुमित कुमार के आप्त सचिव पूर्णेन्दु कुमार, शीला कुमारी के आप्त सचिव लाल बाबू सिंह, संतोष सुमन के आप्त सचिव होंगे नंदलाल, विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव नवीन, मंत्री लेसी सिंह के आप्त सचिव नलिन कुमार, जयंत राज के आप्त सचिव होंगे अमित कुमार और सुनील कुमार के आप्त सचिव इश्तियाक अहमद होंगे.