पटना: बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड से कार में रखा 10 लाख रुपया चोरों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ा (Money stolen by breaking car window in Patna ) लिया. पीड़ित अपनी कार की पिछली सीट पर बैग में पैसा भरकर रख दिया था. चोरों ने शीशा तोड़कर रुपया उड़ा लिया. यह घटना एग्जीबिशन रोड में हुई, जो काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है और यहां अक्सर जाम की समस्या भी बनी रहती है. गाड़ी में पैसे रखकर जैसे ही पीड़ित नाश्ता करने गया. उसी दौरान चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर पीछे सीट पर रखा 10 लाख लेकर चंपत हो गए.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime: गंजी से मुंह ढका और चड्डी पहनकर चोरी करने पहुंचा, 'टैटू वाले चोर' का वाडियो देखिए
एग्जीबिशन रोड में खड़ी थी कारः पीड़ित अभिमन्यु ने बताया कि आशियाना रोड के स्टेट बैंक से 10 लाख की निकासी कर एग्जीबिशन रोड पहुंचा था. वहां से यस बैंक से 3 लाख की निकासी करने आया था. इस दौरान कार के पीछे रखे बैग को बड़ी चालाकी से उनके कार का पिछले शीशे को तोड़कर बैग में रखे 10 लाख रुपये लेकर बदमाश चंपत हो गए. इसके बाद इसकी सूचना गांधी मैदान थाने को दी गई और गांधी मैदान थाने की पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि अभिमन्यु की रेकी काफी समय से की जा रही थी और इस घटना को पटना के एग्जीबिशन रोड में मौका मिलते ही अपराधियों ने अंजाम दे दिया.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः इस मामले में टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. वहीं जरूरत पड़ने पर बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा सकती है. घटना के बाद पीड़ित ने सभी जगह के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. जिसमें शातिर चोरों की तस्वीर दिखी है. फिलहाल पुलिस ने लिखित आवेदन के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
"घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. वहीं जरूरत पड़ने पर बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा सकती है. घटना के बाद पीड़ित ने सभी जगह के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. जिसमें शातिर चोरों की तस्वीर दिखी है" -अशोक कुमार, टाउन डीएसपी पटना