पटना: राजधानी सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को मौसम साफ है. धूप खिली हुई है, जिससे तापमान बढ़ने की संभावना है. इस बीच धूप निकलने से पटना के न्यूनतम तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई है.
पटना का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. केंद्र के मुताबिक, बुधवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस, गया का 7.4 डिग्री और पूर्णिया का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंःवशिष्ठ नारायण सिंह के घर दही-चूड़ा भोज, CM नीतीश ने दी मकर संक्रांति की बधाई
जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, कड़ाके की ठंड से लगभग एक सप्ताह बाद ही छुटकारा मिलने की उम्मीद है. शुक्रवार को बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इस बीच शाम होते ही कोहरा छाएगा जो दिन में छंट जाएगा.
अधिकतम तापमान में होगी मामूली वृद्धि
बुधवार को दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के अनुमान हैं. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.