ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में अब सितम ढाएगी गर्मी, 20 अप्रैल के बाद लू चलने की आशंका

बिहार के लोगों को अब गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. राज्य का मौसम अब तेजी से गर्म होता जा रहा है. बिहार में आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिलहाल कई जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

बिहार में अब गर्मी का प्रकोप
बिहार में गर्मी का प्रकोप
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:16 PM IST

पटनाः बिहार में गर्मी का प्रकोप अब बढ़ता जा रहा है. यहां तापमान में अब तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में 20 अप्रैल के बाद लू चलने की भी आशंका है. बिहार में आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अप्रैल का महीना पिछले साल से ज्यादा गर्म रहेगा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, बुधवार को उत्तर भारत के कुछ जिलों में बारिश के भी आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः सितम ढा रही गर्मी.. राहत के लिए महंगाई के बावजूद पटना में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बढ़ी डिमांड

बिहार में तापमान की स्थिति: बीते 4 अप्रैल को सबसे अधिकतम तापमान शेखपुरा इलाका 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में भी पारा 38.2 के आसपास रहा. भागलपुर और सुपौल का तापमान भी 35 डिग्री से ज्यादा था. यानी इन जिलों की तुलना में अभी उत्तर बिहार में तापमान कम है. आने वाले दिनों में ज्यादातर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

तापमान में होगी 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरीः मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन फिलहाल कई जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है. बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि समुद्र तल से थोड़ा ऊपर एक ट्रफ लाइन बनी है, यह झारखंड से उड़ीसा, आंध्रप्रदेश होते हुए दक्षिण यानी तमिलनाडु तक गया है. बुधवार को समस्तीपुर और आसपास के जिलों में 11.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चलने का भी अनुमान है.

उत्तर बिहार में बारिश के आसारः मौसम विज्ञान सेवा, पूसा स्थित आरपीसीएयू, समस्तीपुर और भारत मौसम विज्ञान विभाग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. 4 अप्रैल को ही अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.4 डिग्री कम 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने कहा कि धूप खिली होने के बावजूद अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. यानी जिस तरह से बिहार के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी बढ़ रही है, उसी तरह उत्तर बिहार में भी बढ़ेगी लेकिन आज 5 अप्रैल से मौसम में बदलाव होगा.

पटनाः बिहार में गर्मी का प्रकोप अब बढ़ता जा रहा है. यहां तापमान में अब तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में 20 अप्रैल के बाद लू चलने की भी आशंका है. बिहार में आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अप्रैल का महीना पिछले साल से ज्यादा गर्म रहेगा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, बुधवार को उत्तर भारत के कुछ जिलों में बारिश के भी आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः सितम ढा रही गर्मी.. राहत के लिए महंगाई के बावजूद पटना में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बढ़ी डिमांड

बिहार में तापमान की स्थिति: बीते 4 अप्रैल को सबसे अधिकतम तापमान शेखपुरा इलाका 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में भी पारा 38.2 के आसपास रहा. भागलपुर और सुपौल का तापमान भी 35 डिग्री से ज्यादा था. यानी इन जिलों की तुलना में अभी उत्तर बिहार में तापमान कम है. आने वाले दिनों में ज्यादातर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

तापमान में होगी 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरीः मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन फिलहाल कई जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है. बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि समुद्र तल से थोड़ा ऊपर एक ट्रफ लाइन बनी है, यह झारखंड से उड़ीसा, आंध्रप्रदेश होते हुए दक्षिण यानी तमिलनाडु तक गया है. बुधवार को समस्तीपुर और आसपास के जिलों में 11.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चलने का भी अनुमान है.

उत्तर बिहार में बारिश के आसारः मौसम विज्ञान सेवा, पूसा स्थित आरपीसीएयू, समस्तीपुर और भारत मौसम विज्ञान विभाग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. 4 अप्रैल को ही अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.4 डिग्री कम 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने कहा कि धूप खिली होने के बावजूद अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. यानी जिस तरह से बिहार के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी बढ़ रही है, उसी तरह उत्तर बिहार में भी बढ़ेगी लेकिन आज 5 अप्रैल से मौसम में बदलाव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.