पटना: बिहार में मौसम की स्थिति अभी शुष्क बनी हुई है. राज्य में लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है, जिस वजह से गर्मी का आभास काफी अधिक हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक प्रकाश ने कहा "पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. मार्च महीने का तापमान विश्लेषण करने पर पता चलता है कि औसत अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस है. पिछले साल की तुलना में औसत अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है."
यह भी पढ़ें- पटना नगर आयुक्त का दावा- इस बार गर्मी में नहीं होगी पानी की कमी, लगाए जा रहे 99 हाईस्पीड वाटर पंप
30 मार्च को 41.4 डिग्री सेल्सियस था अधिकतम तापमान
मार्च 2021 का सबसे गर्म दिन 30 मार्च रहा. अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 2020 में 27 मार्च को 36.1 डिग्री सेल्सियस मार्च का अधिकतम तापमान था. 2020 में मार्च में हल्की से मध्यम वर्षा हुई थी, जिससे तापमान नियंत्रित था. 2021 में सिर्फ एक दिन हल्की बारिश हुई.
लू चलने की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह राज्य में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. राज्य के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग में अगले 48 घंटे बाद लू की स्थिति बनने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- वाहनों में आग लगने का कारण गर्मी या मैन्युफैक्चरिंग की गलतियां, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ