पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने डीजल-पेट्रोल के बढ़ती कीमत पर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लोग सरकार चुनते हैं कि उनकी समस्या कम हो. लेकिन यहां लोगों की समस्या बढ़ाने वाली सरकार है.
ये भी पढ़ें: विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन
"लोग मंहगाई से परेशान हैं, चाहे वो नौजवान हो, छात्र हो, किसान हो, सभी परेशान हैं. सरकार रोजगार को लेकर कोई जवाब नहीं दे रही है. सरकार को जनता के हित के काम करना चाहिए. लेकिन सरकार जनता के खिलाफ काम कर रही है. लोग पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. रोजगार और महंगाई पर भी ये लोग बात नहीं करते हैं. इन सब मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी: लालू यादव की तबीयत नहीं है ठीक, कोर्ट पर है भरोसा, मिलेगी बेल
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
वहीं नीतीश कुमार द्वारा जातीय जनगणना को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा और कहा कि कर्पूरी ठाकुर के समय से ही ये मांग चल रही है. आज नीतीश जी जो कहें. लेकिन सच्चाई यही है कि ये मांग हमलोगों ने आगे बढ़कर किया था.