पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना पहुंचे. बता दें कि कल से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. इसको लेकर आज तेजस्वी यादव पटना पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर बात की.
ये भी पढ़ें: पटना: CM नीतीश कुमार ने श्रम संसाधन विभाग के साथ की समीक्षा बैठक
"लालू जी की तबीयत ठीक नहीं है. निमोनिया और नेफ्रोलॉजी की वजह से फिर से स्क्रीनिंग ली गई है. जांच चल रही है. उनकी किडनी 25 % ही काम कर रही है. जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है. डॉक्टर की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है. न्यायालय पर भरोसा है, बेल मिलेगी"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान को बड़ा झटका! JDU में शामिल होने वाले लोजपा के बागियों का हर जगह दिखने लगा पोस्टर
चौथे नंबर की पार्टी है जदयू
बता दें एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व में लगातार लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है. वहीं जदयू में लोजपा नेताओं के शामिल होने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जदयू चौथे नंबर की पार्टी रही है. कुनवा बढ़ाने के लिए वो क्या-क्या कर रहे हैं. सब देख रहे हैं. इस दौरान उनहोंने तेजप्रताप और जगदानंद सिंह मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.