पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अरुण यादव का बचाव करते हुए कहा कि अरुण यादव पार्टी के विधायक हैं. वे दोषी हैं या नहीं इस बारे में कोर्ट को फैसला करना है. बेहतर होगा कि हमलोग कोर्ट बनने की कोशिश न करें.
'जनता को किया जा रहा गुमराह'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी बीजेपी के नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के आदमी हैं. दोनों मिलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
NRC पर बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग सिर्फ एनआरसी नहीं बल्कि आर्थिक मंदी के मुद्दे पर भी अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने बिहार में एनआरसी लागू करने की बात पर कहा कि इसे बिहार में लागू करना गलत होगा.
-
RJD सुप्रीमो लालू यादव को किडनी देने के लिए आगे आया पार्टी का युवा नेता इकबाल हुसैन
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/1hEOjQcME0
">RJD सुप्रीमो लालू यादव को किडनी देने के लिए आगे आया पार्टी का युवा नेता इकबाल हुसैन
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/1hEOjQcME0RJD सुप्रीमो लालू यादव को किडनी देने के लिए आगे आया पार्टी का युवा नेता इकबाल हुसैन
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/1hEOjQcME0
दुष्कर्म का है आरोप
बता दें कि आरजेडी विधायक अरुण यादव पर एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोप है. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने का नोटिस जारी कर दिया है. इसके बाद से भोजपुर पुलिस को आरजेडी विधायक की तलाश है. इस क्रम में भोजपुर की पुलिस बुधवार की शाम आरजेडी विधायक के सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा करने पहुंची थी.