ETV Bharat / state

तेजस्वी का तंजः 'अमरूद, भुट्टा, भूंजा और कबाब हम खाते हैं, पेट दर्द किसी और का होता है' - bihar news in hindi

चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाते हुए तेजस्वी यादव की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें तेजस्वी अपने 30वें जन्मदिन पर केक काटते दिख रहे हैं.

पटना
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 10:31 AM IST

पटनाः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार आधी रात को ट्विटर के जरिए विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने लिखा कि अमरूद, भुट्टा, भूंजा और कबाब हम खाते हैं और पेट दर्द किसी और को होता है. लोग हम पर इल्जाम लगा रहे हैं कि दूध वाले ने प्लेन में चढ़कर चाय कैसे पी ली.

दरअसल, चार्टर प्लेन में जन्मदिन मान रहे तेजस्वी की तस्वीरें सामने आते ही वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए थे. उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. विरोधियों ने भी उन्हें आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

  • दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा
    यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा

    कुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते है।अफ़सोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे ख़ुश नहीं हो पाते है।

    हम सड़क पर अमरूद,भुट्टा,भूंजा और चाट भी खाते है और प्लेन में कबाब भी। लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है pic.twitter.com/1P1h8hi1Fc

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेजस्वी का विरोधियों पर जबावी ट्वीट
'दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा.
कुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते हैं. अफसोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे खुश नहीं हो पाने हैं.
हम सड़क पर अमरूद, भुट्टा, भूंजा और चाट भी खाते हैं और प्लेन में कबाब भी. लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है.'

पटना
अपने 30वें जन्मदिन पर चार्टर्ड प्लेन में केक काटते हुए तेजस्वी

तेजस्वी ने चार्टर प्लेन में मनाया जन्मदिन
बता दें कि चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाते हुए तेजस्वी यादव की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें तेजस्वी अपने 30वें जन्मदिन पर केक काटते दिख रहे हैं, एक दूसरी फोटो में चाय की कप पकड़े प्लेन की खिड़की से बाहर झांक रहे हैं. एक फोटो में हाथ में चम्मच पकड़े नाश्ता करते दिख रहे हैं तो एक में पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे मोबाइल चला रहे हैं.

पटनाः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार आधी रात को ट्विटर के जरिए विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने लिखा कि अमरूद, भुट्टा, भूंजा और कबाब हम खाते हैं और पेट दर्द किसी और को होता है. लोग हम पर इल्जाम लगा रहे हैं कि दूध वाले ने प्लेन में चढ़कर चाय कैसे पी ली.

दरअसल, चार्टर प्लेन में जन्मदिन मान रहे तेजस्वी की तस्वीरें सामने आते ही वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए थे. उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. विरोधियों ने भी उन्हें आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

  • दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा
    यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा

    कुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते है।अफ़सोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे ख़ुश नहीं हो पाते है।

    हम सड़क पर अमरूद,भुट्टा,भूंजा और चाट भी खाते है और प्लेन में कबाब भी। लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है pic.twitter.com/1P1h8hi1Fc

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेजस्वी का विरोधियों पर जबावी ट्वीट
'दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा.
कुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते हैं. अफसोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे खुश नहीं हो पाने हैं.
हम सड़क पर अमरूद, भुट्टा, भूंजा और चाट भी खाते हैं और प्लेन में कबाब भी. लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है.'

पटना
अपने 30वें जन्मदिन पर चार्टर्ड प्लेन में केक काटते हुए तेजस्वी

तेजस्वी ने चार्टर प्लेन में मनाया जन्मदिन
बता दें कि चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाते हुए तेजस्वी यादव की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें तेजस्वी अपने 30वें जन्मदिन पर केक काटते दिख रहे हैं, एक दूसरी फोटो में चाय की कप पकड़े प्लेन की खिड़की से बाहर झांक रहे हैं. एक फोटो में हाथ में चम्मच पकड़े नाश्ता करते दिख रहे हैं तो एक में पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे मोबाइल चला रहे हैं.

Intro:Body:

patna


Conclusion:
Last Updated : Nov 13, 2019, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.