पटना: पटना के सब्जीबाग में पिछले आठ दिनों से एनआरसी, सीएए, और एनपीआर विरोध में लोग घरने पर बैठे हैं. कन्हैया कुमार, पप्पू यादव और तेजप्रताप यादव सहित कई बड़े नेता उनका समर्थन करने पहुंचे. इस क्रम में अपनी यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. यहां उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मां और मुल्क कभी बांटी नहीं जाती है.
'मां और मुल्क बदले नहीं जाते'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने विरोध में बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मां और मुल्क नहीं बदले जाते. मां कभी भी किसी को बेदखल नहीं करती है.
मुल्क बांटने की साजिश- तेजस्वी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये देश बीजेपी और संघ का नहीं है जो बात-बात पर पकिस्तान चले की बात करते हैं तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों सरकार मिलकर मुल्क बांटने की साजिश रच रही है. इसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे.
सरकार से पूछा सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर वोटर कार्ड नागरिकता साबित नहीं करता है तो मोदी प्रधानमंत्री कैसे बन गए, अगर आधार कार्ड नागरिकता साबित नहीं करता है तो उसे बैंक से क्यों लिंक कराया गया. उन्होंने कहा कि ये सरकार केवल लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक उनकी पार्टी उनके साथ है उन्हें को भी देश से नहीं निकाल सकता है.