पटनाः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रविवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मेकरा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. तेजस्वी यहां आरजेडी उम्मीदवार अनंत सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार असफल और बिहार को पिछड़ा राज्य बनाने वाले मुख्यमंत्री हैं.
'नहीं हुआ मोकामा का समुचित विकास'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार इस क्षेत्र का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करते रहे, लेकिन आज तक मोकामा का समुचित विकास नहीं हो पाया.
नीतीश कुमार थके हुए नेता हैं जिनके जीवन का येन केन प्रकारेण कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताने के सिवाय अब कोई ध्येय नहीं है. -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
'कुर्सी नीतीश के लिए प्रथम और अंतिम सत्य'
आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को युवाओं, किसानों, मजदूरों, छात्रों, महिलाओं और गरीबों की कोई चिंता नहीं है. वो कुर्सी को ही प्रथम और अंतिम सत्य मान चुके हैं. तेजस्वी यादव ने दोहराते हुए कहा कि अगर आगामी बिहार चुनाव के बाद उनकी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट में युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे.
लालू के समर्थन में नारेबाजी
तेजस्वी ने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद वे राज्य में मोकामा टाल योजना लागू करेंगे. इससे किसानों के उत्पाद का बेहतर मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा. आरजेडी नेता ने कहा कि जनता मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को जीता कर चुनाव मैदान में भेजने का काम करेगी. तेजस्वी ने इस दौरान लालू यादव के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की.
जारी है तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया
बता दें कि इस बार तीन चरण में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले और दूसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है.