पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि सत्ता पक्ष के लोग आपस में कुत्ते- बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं और जनता रो रही है. जलजमाव से फैल रही महामारी पर उन्होंने कहा कि इस समय हम सभी को इसको फैलने से रोकना चाहिए. लेकिन जेडीयू और बीजेपी आपस में ही कुत्ते- बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं.
'कप्तान को मैदान में अकेला क्यों छोड़ दिया गया'
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने जिसे चुना था, उसे नीतीश कुमार ने धोखा देकर जनादेश का अपमान किया है. वहीं इस दौरान तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने मंगलवार को गांधी मैदान में बीजेपी नेता के गायब रहने पर कहा कि उप-कप्तान ने कप्तान को मैदान में अकेला क्यों छोड़ दिया?
उन्होंने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम में बीजेपी का न कोई नेता दिखा, न कोई एमएलए और न ही कोई पार्षद. सबने नीतीश कुमार को अकेला छोड़ दिया. इसका जवाब तो नीतीश कुमार को देना पडे़गा.
'नीतीश चाचा को कुर्सी से प्यार है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि वो ज्यादा सहज एनडीए में महसूस करते हैं. तो मैं पूछना चाहता हूं कि, अब वो कहां सहज महसूस करते हैं? उन्होंने कहा कि बाजेपी के नेता नीतीश चाचा की इतनी बेइज्जती कर रहे हैं. लेकिन इतनी बेइज्जती के बाद भी वो कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि उन्हें कुर्सी से प्यार है. इसलिए वो सबकुछ सह लेंगे. उन्हें सृजन घोटाले का भी डर है.