ETV Bharat / state

हम साजिश के हिस्सा नहीं, मुद्दों की करते हैं राजनीति- तेजस्वी - Bihar MahaSamar 2020

मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा में उनके ऊपर पत्थर और प्याज फेंके गए. इसकी आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने कड़ी निंदा की.

हम साजिश के हिस्सा नहीं- तेजस्वी
हम साजिश के हिस्सा नहीं- तेजस्वी
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:09 PM IST

पटना: बिहार के महासमर में चुनावी जंग रोचक होते जा रही है. विधानसभा चुनाव-2020 में दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज चेहरे चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार कर रहे थे इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. नीतीश कुमार पर जनसभा को दौरान पत्थर और प्याज फेंके गए. जिसकी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी निंदा की.

'विरोध का ये तरीका बेहद गलत'
आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. घटना पर तेजस्वी ने कहा कि इस तरह का विरोध पूरी तरह से निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय है.

तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

'मतदान में दिखना चाहिए विरोध'
पत्थर और प्याज फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले लोगों से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस तरह का विरोध नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में विरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए. इसके अलावा विरोध के सभी तरीके गलत हैं.

'साजिश करना हमारा काम नहीं है. हम मुद्दों की राजनीति करते हैं. बिहार में चुनाव का मुद्दा पढ़ाई, सिंचाई और दवाई है. इसलिए हताशा में ये लोग मुद्दों से भटकाने वाले आरोप लगा रहे हैं'- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'भारत माता' वाले बयान पर पलटवार
तेजस्वी यादव ने 'भारत माता की जय' वाले बयान पर पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि आज के दौर में बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा दुश्मन है. लोगों को रोजगार मिले, लोगों का पेट भरे, लोगों को रहने के लिए घर मिले ये देश के असल मुद्दे है.

'सीमांचल में महागठबंधन बेहद मजबूत'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता निश्चित तौर पर बुनियादी मुद्दों पर मतदान कर रही है. बिहार की जनता पूरी मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ है. सीमांचल के क्षेत्र में महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है.

पटना: बिहार के महासमर में चुनावी जंग रोचक होते जा रही है. विधानसभा चुनाव-2020 में दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज चेहरे चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार कर रहे थे इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. नीतीश कुमार पर जनसभा को दौरान पत्थर और प्याज फेंके गए. जिसकी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी निंदा की.

'विरोध का ये तरीका बेहद गलत'
आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. घटना पर तेजस्वी ने कहा कि इस तरह का विरोध पूरी तरह से निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय है.

तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

'मतदान में दिखना चाहिए विरोध'
पत्थर और प्याज फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले लोगों से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस तरह का विरोध नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में विरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए. इसके अलावा विरोध के सभी तरीके गलत हैं.

'साजिश करना हमारा काम नहीं है. हम मुद्दों की राजनीति करते हैं. बिहार में चुनाव का मुद्दा पढ़ाई, सिंचाई और दवाई है. इसलिए हताशा में ये लोग मुद्दों से भटकाने वाले आरोप लगा रहे हैं'- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'भारत माता' वाले बयान पर पलटवार
तेजस्वी यादव ने 'भारत माता की जय' वाले बयान पर पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि आज के दौर में बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा दुश्मन है. लोगों को रोजगार मिले, लोगों का पेट भरे, लोगों को रहने के लिए घर मिले ये देश के असल मुद्दे है.

'सीमांचल में महागठबंधन बेहद मजबूत'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता निश्चित तौर पर बुनियादी मुद्दों पर मतदान कर रही है. बिहार की जनता पूरी मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ है. सीमांचल के क्षेत्र में महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.