ETV Bharat / state

तेजस्वी ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात, बोले- 'CM नीतीश को झारखंड के मुख्यमंत्री से लेनी चाहिए सीख' - jdu news

तेजस्वी यादव गुरुवार को झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मिलने स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम 85 दिनों से घर से नहीं निकले हैं. उन्हें हेमंत सोरेन से कुछ सीखना चाहिए.

तेजस्वी ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात
तेजस्वी ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:39 PM IST

रांची/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर रांची स्थित रिम्स में उनसे मिलने गए थे. इस मौके पर उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हेमंत सोरेन से काफी कुछ सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन ने बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने की मुहिम चलाई और उन्हें स्वस्थ लाने में सफलता पाई. इससे बिहार के मुख्यमंत्री को सीख लेने की जरूरत.

हेमंत सोरेन से तेजस्वी ने की थी मुलाकात
बता दें कि रांची में अपने पिता से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की. झारखंड सीएम से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं है. यह पूरे देश ने देखा है किस प्रकार हेमंत सोरेन ने मजदूरों के लिए व्यवस्था की थी. उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस परिस्थिति में भी मजदूरों को गले से लगाकर सम्मान दिया. उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए थे'
तेजस्वी ने कहा कि झारखंड सीएम की तरह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्मीद थी कि वह भी अपने राज्य के मजदूरों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे. लेकिन नीतीश कुमार ने अपने हाथ खड़े कर दिए. हैरत की बात यह है कि उन्होंने एक चिट्ठी भी निकाल दी कि मजदूर आएंगे तो बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा.

'बाहर नहीं निकले नीतीश कुमार'
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बिहार के मुख्यमंत्री कोरोना के भय से पिछले 85 दिनों से घर से बाहर तक नहीं निकले हैं.' जबकि हेमंत सोरेन रेलवे स्टेशन पर गुलाब लेकर मजदूरों का स्वागत करते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार सब हल निकाल रही है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्शन होना है या नहीं होना है इलेक्शन कमीशन तय करेगा. फिलहाल पार्टी का पूरा फोकस लोगों पर है कि कोरोना महामारी में उन्हें कैसे राहत पहुंचाई जाए.

ये भी पढ़ें- बोले शिवानंद तिवारी- 'नीतीश को नहीं है खुद पर भरोसा, चुनाव जीतने के लिए कर रहे लालू नाम का जाप'

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाने बुधवार की रात रांची पहुंचे थे. गुरुवार को पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी.

रांची/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर रांची स्थित रिम्स में उनसे मिलने गए थे. इस मौके पर उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हेमंत सोरेन से काफी कुछ सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन ने बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने की मुहिम चलाई और उन्हें स्वस्थ लाने में सफलता पाई. इससे बिहार के मुख्यमंत्री को सीख लेने की जरूरत.

हेमंत सोरेन से तेजस्वी ने की थी मुलाकात
बता दें कि रांची में अपने पिता से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की. झारखंड सीएम से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं है. यह पूरे देश ने देखा है किस प्रकार हेमंत सोरेन ने मजदूरों के लिए व्यवस्था की थी. उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस परिस्थिति में भी मजदूरों को गले से लगाकर सम्मान दिया. उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए थे'
तेजस्वी ने कहा कि झारखंड सीएम की तरह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्मीद थी कि वह भी अपने राज्य के मजदूरों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे. लेकिन नीतीश कुमार ने अपने हाथ खड़े कर दिए. हैरत की बात यह है कि उन्होंने एक चिट्ठी भी निकाल दी कि मजदूर आएंगे तो बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा.

'बाहर नहीं निकले नीतीश कुमार'
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बिहार के मुख्यमंत्री कोरोना के भय से पिछले 85 दिनों से घर से बाहर तक नहीं निकले हैं.' जबकि हेमंत सोरेन रेलवे स्टेशन पर गुलाब लेकर मजदूरों का स्वागत करते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार सब हल निकाल रही है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्शन होना है या नहीं होना है इलेक्शन कमीशन तय करेगा. फिलहाल पार्टी का पूरा फोकस लोगों पर है कि कोरोना महामारी में उन्हें कैसे राहत पहुंचाई जाए.

ये भी पढ़ें- बोले शिवानंद तिवारी- 'नीतीश को नहीं है खुद पर भरोसा, चुनाव जीतने के लिए कर रहे लालू नाम का जाप'

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाने बुधवार की रात रांची पहुंचे थे. गुरुवार को पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.