पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश के लॉ एंड आर्डर को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सरकार और पुलिस ने कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से अपना इकबाल गंवा दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में औसतन 50 हत्याएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री से राज्य नहीं संभल रहा है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि बिहार पुलिस प्रदेश सरकार के लिए कार्य कर रही है. वह जनता के प्रति कम और सरकार के प्रति ज्यादा समर्पित है. तेजस्वी ने कहा है कि सुशासन का प्रशासन सत्ता के हनक और सनक के सामने अपनी कर्तव्यनिष्ठा को सरेंडर कर चुका है. अफसर नेताओं की गाड़ियों में घूम रहे हैं और अपराधी सरकारी गाड़ियों में सवार हैं.
'डर में जी रहे बिहारवासी'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के हत्यारों, बलात्कारियों और शराब माफियाओं को अपने घर के अंदर तक का एंट्री पास देते हैं. ऐसे में पुलिस बल का क्या मनोबल रह जाएगा. बिहारवासियों का हर दिन अपराध और अपराधियों के बीच सहमते गुजर रहा है.
-
तेजस्वी ने दारोगा हत्याकांड को लेकर किया हमला, आरोपियों के साथ CM नीतीश की जारी की तस्वीरें
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@NitishKumar @yadavtejashwi #BiharNews #ETVbharat https://t.co/XUEkQTfQHS
">तेजस्वी ने दारोगा हत्याकांड को लेकर किया हमला, आरोपियों के साथ CM नीतीश की जारी की तस्वीरें
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019
@NitishKumar @yadavtejashwi #BiharNews #ETVbharat https://t.co/XUEkQTfQHSतेजस्वी ने दारोगा हत्याकांड को लेकर किया हमला, आरोपियों के साथ CM नीतीश की जारी की तस्वीरें
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019
@NitishKumar @yadavtejashwi #BiharNews #ETVbharat https://t.co/XUEkQTfQHS
'सरकार के मंत्री ही कर रहे अपराध'
तेजस्वी ने तंज कसा है कि सत्ताधारी दल के नेता-कार्यकर्ता पुलिस का स्टिकर चिपकाकर, पार्टी का झंडा लगाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. सरकार के मंत्री ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में शामिल है. लूटपाट और छेड़छाड़ का विरोध करने पर यहां व्यापारियों और महिलाओं को गोलियों से छलनी किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री से अपराध काबू नहीं हो पा रहा है और उनमें कुछ नैतिकता बची है तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें. ताकि सूबे की जनता को अपराध से निजात मिल सके.