ETV Bharat / state

धूमधाम से दिया गया अर्घ्य, देखिए मणिचक सूर्य मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं का खूबसूरत नजारा

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा, सूर्य उपासना का महापर्व है. मसौढ़ी के मणिचक घाट उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आशीर्वाद मांगा.

मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट पर छठ व्रती
मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट पर छठ व्रती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2024, 9:51 PM IST

पटना: छठ महापर्व की पटना में धूम है. छठ पर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान, पटना में गंगा नदी के घाट पर आस्था और उल्लास का संगम दिखाई दिया. वहीं पटना के मसौढ़ी के मनीचक सूर्य मंदिर धाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पूजा करते हुए नजर आए.

घाट पर उमड़ी भीड़: महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन आस्ताचलगामी को अर्घ्य दिया गया. इसके अलावा रामजानकी मंदिर छठ घाट, धनरूआ के बरनी छठ घाट, दौलतपुर छठ घाट,अगरपुर छठ घाट और पुनपुन प्रखंड के पुनपुन घाट, राजघाट नवादा और जोलबिगहा समेत सभी घाटो पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.मसौढ़ी में छठ पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है.

पटना के मसौढ़ी में छठ व्रती
पटना के मसौढ़ी में छठ व्रती (ETV Bharat)

मणिचक सूर्य मंदिर में गजब का दिखा उत्साह: मसौढ़ी की मणिचक सूर्य मंदिर घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यह विहंगम दृश्य देखकर लोगों में काफी उत्साह देखते बन रहा था. मणीचक सूर्य मंदिर घाट पर मौके पर एसडीएम अमित कुमार पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा और मंदिर के तमाम कमिटी को लोग मौजूद रहे.

पटना के मसौढ़ी में छठ
पटना के मसौढ़ी में छठ (ETV Bharat)

ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी: सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में चार जगहो पर ड्रॉप आउट बनाया गया, घाट पर पांच वॉच टावर बनाए गए, ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है,वहीं पुनपुन घाट पर गोताखोर एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड के पदाधिकारी मुस्तैद दिखे.

मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट पर उमड़ी भीड़
मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट पर उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

70 छठ घाट चिह्नित किए गए: पवित्रता और स्वच्छता का प्रतीक यह पर्व लोगों की आस्था का अनूठा पर्व है. छठव्रतियों की संख्या कार्तिक छठ में ज्यादा देखने को मिलती है. मसौढ़ी अनुमंडल में 70 छठ घाट चिह्नित किए गए हैं. जिसमें 28 छठ घाट को खतरनाक घोषित किया गया है. जहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा दिखा.

मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट
मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट (ETV Bharat)

"छठ पर्व को लेकर सभी छठ व्रतियों की सुरक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई है सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर वाच टावर, सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे, पुलिस की कड़ी मुस्तैदी के साथ नजर रखी गई है." -अमित कुमार पटेल, एसडीएम मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

पटना: छठ महापर्व की पटना में धूम है. छठ पर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान, पटना में गंगा नदी के घाट पर आस्था और उल्लास का संगम दिखाई दिया. वहीं पटना के मसौढ़ी के मनीचक सूर्य मंदिर धाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पूजा करते हुए नजर आए.

घाट पर उमड़ी भीड़: महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन आस्ताचलगामी को अर्घ्य दिया गया. इसके अलावा रामजानकी मंदिर छठ घाट, धनरूआ के बरनी छठ घाट, दौलतपुर छठ घाट,अगरपुर छठ घाट और पुनपुन प्रखंड के पुनपुन घाट, राजघाट नवादा और जोलबिगहा समेत सभी घाटो पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.मसौढ़ी में छठ पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है.

पटना के मसौढ़ी में छठ व्रती
पटना के मसौढ़ी में छठ व्रती (ETV Bharat)

मणिचक सूर्य मंदिर में गजब का दिखा उत्साह: मसौढ़ी की मणिचक सूर्य मंदिर घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यह विहंगम दृश्य देखकर लोगों में काफी उत्साह देखते बन रहा था. मणीचक सूर्य मंदिर घाट पर मौके पर एसडीएम अमित कुमार पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा और मंदिर के तमाम कमिटी को लोग मौजूद रहे.

पटना के मसौढ़ी में छठ
पटना के मसौढ़ी में छठ (ETV Bharat)

ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी: सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में चार जगहो पर ड्रॉप आउट बनाया गया, घाट पर पांच वॉच टावर बनाए गए, ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है,वहीं पुनपुन घाट पर गोताखोर एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड के पदाधिकारी मुस्तैद दिखे.

मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट पर उमड़ी भीड़
मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट पर उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

70 छठ घाट चिह्नित किए गए: पवित्रता और स्वच्छता का प्रतीक यह पर्व लोगों की आस्था का अनूठा पर्व है. छठव्रतियों की संख्या कार्तिक छठ में ज्यादा देखने को मिलती है. मसौढ़ी अनुमंडल में 70 छठ घाट चिह्नित किए गए हैं. जिसमें 28 छठ घाट को खतरनाक घोषित किया गया है. जहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा दिखा.

मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट
मसौढ़ी मणिचक मंदिर घाट (ETV Bharat)

"छठ पर्व को लेकर सभी छठ व्रतियों की सुरक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई है सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर वाच टावर, सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे, पुलिस की कड़ी मुस्तैदी के साथ नजर रखी गई है." -अमित कुमार पटेल, एसडीएम मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.