पटनाः चुनाव की घोषणा से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार एनडीए का सफाया तय है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हमें जो कहना था कह चुके हैं. अब चुनाव आयोग का जो भी फैसला है हमें स्वीकार है.
चुनाव की घोषणा से पहले तेजस्वी ने किया दावा
नेता प्रतिपक्ष कृषि बिल पर विरोध प्रदर्शन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. चाहे कितने भी फेज में चुनाव हो, हम पूरी तरह तैयार हैं.
चुनाव के बाद एनडीए का पूरी तरह सफाया
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा हम से ज्यादा तैयार वह बेरोजगार किसान और व्यापारी हैं. जिन्हें एनडीए सरकार ने बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. वे सभी इस बार चुनाव में एनडीए को सबक सिखाएंगे और इस चुनाव के बाद एनडीए का पूरी तरह सफाया हो जाएगा.