पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुर्खियों में हैं. दरअसल 29 मई को हार की समीक्षा बैठक के बाद से ही तेजस्वी यादव कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. ना तो वह मीडिया में दिखते हैं और ना वह ट्वीटर पर कुछ लिखते हैं, लेकिन अब जो खबर है उसके मुताबिक 26 या 27 जून को तेजस्वी बिहार लौट सकते हैं.
बता दें लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि जिस तरह इस दुनिया से डायनासोर गायब हो गए. उसी तरह बिहार से बीजेपी गायब हो जाएगी. उनके उस बयान पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी ने कहा है कि तेजस्वी बीजेपी को डायनासोर की तरह गायब करने की बात करते थे, लेकिन वे खुद ही लापता हो गए.
29 मई के बाद से लापता हैं तेजस्वी
बता दें कि 29 मई को राजद ने हार की समीक्षा बैठक बुलाई थी. उस बैठक के बाद तेजस्वी यादव बिहार के बाहर चले गए और अबतक नहीं लौटे हैं. बिहार में विधानमंडल का मॉनसून सत्र 28 जून से शुरू हो रहा है. हर जगह बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष की खोज हो रही है. लेकिन अबतक उनकी कोई खबर नहीं है.
राजद का दावा जल्द आ रहे हैं तेजस्वी
राजद ने सोमवार को राज्य के सभी जिलों में महाधरना का आयोजन किया था, लेकिन इस दौरान तेजस्वी यादव नजर नहीं आए. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के नेता यह कह रहे हैं, कि नेता प्रतिपक्ष किसी विशेष काम से बाहर हैं और वे जल्द ही पटना लौटेंगे. राजद नेताओं का कहना है कि विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष को उनके सवालों के जवाब के लिए तैयार रहना चाहिये.
राजद की बैठक में शामिल होंगे तेजस्वी
बता दें कि 28 जून को विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. उसके बाद उसी दिन शाम को राजद विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. ऐसे में उम्मीद है कि तेजस्वी यादव उसमें जरूर शामिल होंगे.