पटना: अश्विनी चौबे को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. दरअसल चुनाव आयोग ने अश्विनी चौबे सहित दो नामजद के खिलाफ और 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. बक्सर के डिप्टी एसपी सतीश कुमार ने इसकी पुष्टी की है. वहीं इसको लेकर तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है.
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तनिक माथा ठंडा रखिए चौबे जी नहीं तो माइंडवा ब्लास्ट हो जाएगा, हार देख अभिये से पैनिक हो गए अभी तो मई बाकिये है. कंट्रोल बाबा कंट्रोल..
तनिक माथा ठंडा रखिए चौबे जी नहीं तो माइंडवा ब्लास्ट हो जाएगा, हार देख अभिये से पैनिक हो गए अभी तो मई बाकिये है। कंट्रोल बाबा कंट्रोल..https://t.co/oTPmtyn7Ju
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तनिक माथा ठंडा रखिए चौबे जी नहीं तो माइंडवा ब्लास्ट हो जाएगा, हार देख अभिये से पैनिक हो गए अभी तो मई बाकिये है। कंट्रोल बाबा कंट्रोल..https://t.co/oTPmtyn7Ju
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 31, 2019तनिक माथा ठंडा रखिए चौबे जी नहीं तो माइंडवा ब्लास्ट हो जाएगा, हार देख अभिये से पैनिक हो गए अभी तो मई बाकिये है। कंट्रोल बाबा कंट्रोल..https://t.co/oTPmtyn7Ju
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 31, 2019
दरअसल, अश्विनी कुमार बक्सर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी हैं. वो चुनाव प्रचार के सिलसिले में टिकट मिलने के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान ने उन्होंने पहले ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और इसके बाद वह बक्सर किला मैदान में सभा करने पहुंचे थे.
क्या है पूरा मामला
मंत्री अश्विनी चौबे काफिले के साथ शहर के किला मैदान पहुंच रहे थे. तभी एसडीएम ने मंत्री अश्विनी चौबे से आदर्श आचार संहिता पालन की बात कही और अनुमति से ज्यादा संख्या में गाड़ियों के ले जाने पर उन्हें रोकना चाहा, लेकिन अश्विनी चौबे अधिकारी पर ही बिगड़ गए. उन्होंने यहां तक कहा दिया कि किसकी मजाल है कि गाड़ी को रोक दे.