पटनाः मुजफ्फरपुर बालिका गृह में सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंकाल मिलने के बाद भी सीबीआई सीएम और बीजेपी के मंत्री को बचाने के लिए कहानी पलट रही है.
सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले नेता प्रतिपक्ष साल 2019 के अंत के बाद से ट्विटर से गायब थे. हालांकि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पूरे बिहार की यात्रा के साथ महागठबंधन में आरजेडी की तरफ से सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट करने के बाद तेजस्वी सुर्खियों में हैं. नये साल में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सीबीआई की रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
'खुदाई के बाद मिला था शव'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर हुए सीबीआई रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया. आरजेडी नेता का कहना है कि पीड़ित बच्चियों ने दुष्कर्म के साथ हत्या कर शव को दफनाने की भी बात कही लेकिन अब रिपोर्ट में सीबीाई मुकर रही है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार पीड़ित 34 बच्चियों ने बताया था कि उनकी 2-3 साथियो की जघन्य दुष्कर्म बाद दरिंदगी से हत्या कर शव वहीं उसी कॉम्पाउंड मे गाड़ दिए थे. खोदने पर उनके कंकाल भी मिले लेकिन अब नीतीश कुमार और बलात्कारी भाजपाई मंत्रियों को बचाने के लिए CBI कहानी पलट रही है.'
'सीएम और मंत्री को बचाने की कोशिश'
तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में लिखा 'मुजफ्फरपुर में सरकारी संरक्षण में 34 बच्चियों के साथ सत्ताधारी सफेदपोशों द्वारा वर्षों तक सामूहिक बलात्कार की घटना उजागर होने पर पूरे देश में हाहाकार मचा था. देश की रूह कांप उठी थी उसपर अब CBI द्वारा CM और मंत्रिमंडल में शामिल उनके परम शिष्यों को बचाने की कोशिशें हो रही है.'
-
मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी संरक्षण में 34 बच्चियों के साथ सत्ताधारी सफ़ेदपोशों द्वारा वर्षों तक सामूहिक बलात्कार की घटना उजागर होने पर पूरे देश में हाहाकार मचा था।देश की रूह काँप उठी थी उसपर अब CBI द्वारा CM और मंत्रिमंडल में शामिल उनके परम शिष्यों को बचाने की कोशिशें हो रही है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी संरक्षण में 34 बच्चियों के साथ सत्ताधारी सफ़ेदपोशों द्वारा वर्षों तक सामूहिक बलात्कार की घटना उजागर होने पर पूरे देश में हाहाकार मचा था।देश की रूह काँप उठी थी उसपर अब CBI द्वारा CM और मंत्रिमंडल में शामिल उनके परम शिष्यों को बचाने की कोशिशें हो रही है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2020मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी संरक्षण में 34 बच्चियों के साथ सत्ताधारी सफ़ेदपोशों द्वारा वर्षों तक सामूहिक बलात्कार की घटना उजागर होने पर पूरे देश में हाहाकार मचा था।देश की रूह काँप उठी थी उसपर अब CBI द्वारा CM और मंत्रिमंडल में शामिल उनके परम शिष्यों को बचाने की कोशिशें हो रही है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2020
सीबीआई के साथ सीएम पर भी खड़े किये सवाल
तेजस्वी ने अगले ट्वीट में लिखा, 'कोर्ट ने कहा CBI जांच अधिकारी का ट्रांसफर ना करें. CBI ने ठेंगा दिखाते हुए किया. मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय मुद्दा है. कैसे अनाथ लड़कियों के साथ सत्ता संपोषित व संरक्षित सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा और CM उसे लगातार फंड करते रहे? उसके घर जाते रहे?'
-
कोर्ट ने कहा CBI जाँच अधिकारी का transfer ना करें। CBI ने ठेंगा दिखाते हुए किया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय मुद्दा है। कैसे अनाथ लड़कियों के साथ सत्ता संपोषित व संरक्षित सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा और CM उसे लगातार फंड करते रहे? उसके घर जाते रहे?
">कोर्ट ने कहा CBI जाँच अधिकारी का transfer ना करें। CBI ने ठेंगा दिखाते हुए किया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2020
मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय मुद्दा है। कैसे अनाथ लड़कियों के साथ सत्ता संपोषित व संरक्षित सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा और CM उसे लगातार फंड करते रहे? उसके घर जाते रहे?कोर्ट ने कहा CBI जाँच अधिकारी का transfer ना करें। CBI ने ठेंगा दिखाते हुए किया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2020
मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय मुद्दा है। कैसे अनाथ लड़कियों के साथ सत्ता संपोषित व संरक्षित सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा और CM उसे लगातार फंड करते रहे? उसके घर जाते रहे?
आरजेडी को जेडीयू की नसीहत
बता दें कि सीबीआई ने कोर्ट में रिपोर्ट जमा करते हुए कहा था कि बालिका गृह कांड में किसी बच्ची की हत्या नहीं हुई थी. जिस पर आरजेडी और जेडीयू में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला. जहां जेडीयू ने सीबीआई की इस जांच के बाद विपक्ष की तरफ से लगाए गए आरोप को झूठ और निराधार बताया. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने विपक्ष को संवेदनशील मुद्दे पर अर्नगल बयानबाजी से बाज आने की नसीहत तक दे डाली.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला: फेल हो रहे हैं सरकार के दावे, CBI की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
सीबीआई रिपोर्ट पर आरजेडी का सवाल
दूसरी तरफ आरजेडी ने रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया था. विधायक एज्या यादव के मुताबिक बच्चियों के बयान के आधार पर ही खुदाई की गई जहां कंकाल भी मिला. रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए एज्या यादव ने कहा कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि सीबीआई इससे मुकर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि रिपोर्ट के जरिये सफेदपोशों को बचाया जा रहा है.