पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक (Second Dose of COVID Vaccine) ले ली है. तेजस्वी ने स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) का दूसरा डोज लिया. वैक्सीन लेने के बाद लगभग आधे घंटे तक तेजस्वी यादव अवलोकन कक्ष में बैठे रहे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाया कोरोना टीका, देसी छोड़ 'विदेशी' पर जताया भरोसा
''कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है और उनके दूसरे डोज का वैक्सीन लेने का समय आ गया था, ऐसे में मैंने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी कोरोना का वैक्सीन ले लिया है. राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने भी वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके खिलाफ जो अफवाह हैं, उस पर बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने कहा कि वो राजद कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाएं और वैक्सीनेशन अभियान से लाभान्वित करें. सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा, तभी हम कोरोना से लड़ाई लड़ सकते हैं.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले डोज के 31 दिन बाद दूसरा टीका लगवाया है. उन्होंने स्पूतनिक वी का पहला टीका कंकड़बाग के मेदांता अस्पताल में 30 जून को लिया था. तब उनके साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे, लेकिन शनिवार को तेजस्वी अकेले ही पहुंचे और स्पूतनिक वी का दूसरा इंजेक्शन लगवाया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी-तेज प्रताप के वैक्सीन लगवाने पर बिहार में सियासत, जानें किसने क्या कहा?
ये भी पढ़ें- लो जी कर लो बात! RJD प्रवक्ता ने तो स्वदेशी वैक्सीन पर ही उठा दिया सवाल