पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज झारखंड से चुनाव प्रचार कर पटना पहुंच गए हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देवघर गए थे, वहां जाने का कम ही मौका मिलता है. लेकिन वहां पर जाकर हमने भगवान भोलेनाथ से कोरोना संक्रमण काल में सभी के कल्याण करने की दुआएं मांगी है. साथ ही अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी प्रार्थना की है.
यह भी पढ़ें - 'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'
वहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना संक्रमण को लेकर वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अस्पतालों में हो रही लापरवाही को उजागर किया.
"कोरोना काल में भी अस्पतालों में ना बेड है और ना ही दवा की व्यवस्था है. बिहार सरकार अस्पतालों में व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रही है. सरकार सिर्फ खोखले दावे करती रही है, सच्चाई अब सामने आ रहा है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
यह भी पढ़ें - पटना: डाकबंगला चौराहे पर स्थित इंडियन ऑयल के दफ्तर में लगी आग, घंटों धू-धू कर जलता रहा कार्यालय
नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और कहा कि नीतीश कुमार को अधिकारी जो कहते हैं वो करते हैं. अधिकारी किस तरह का ज्ञान उन्हें दे रहे हैं, वो जनता देख रही है. अब राज्यपाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाया है. उसमें क्या होता है वो जाने के बाद बताएंगे लेकिन फिलहाल अस्पतालों की हालात अच्छे नहीं है.