ETV Bharat / state

तेजस्वी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश कुमार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) गुरुवार को राजद कार्यालय पहुंचे तथा राजद नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने एसटीईटी (STET) रिजल्ट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निसाना साधा.

Tejashwi Yadav targeted on CM Nitish Kumar
Tejashwi Yadav targeted on CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 8:22 AM IST

पटना: करीब 2 महीने बाद दिल्ली से बिहार लौटने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को वे वीरचंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय (RJD Office) पहुंचे और राजद नेताओं के साथ बैठक की.

इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने एसटीईटी (STET-2019) परीक्षा के रिजल्ट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मकड़जाल है और उसके भीष्म पितामह नीतीश कुमार हैं.

यह भी पढ़ें - 5 जुलाई को RJD मनाएगा 25वां स्थापना दिवस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे लालू यादव

"बिहार में प्रकाशित एसटीईटी के रिजल्ट में जिस तरह मलयालम फिल्म अभिनेत्री का फोटो लगा हुआ है, उससे साफ है कि गड़बड़ी हुई है. यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मकड़जाल है और उसके भीष्म पितामह नीतीश कुमार हैं. यह किसी से छिपा नहीं है. उनके मुख्यमंत्री रहते हुए हर साल त्रुटि पाई जाती रही है. बिहार के अलावा भी कई राज्य हैं. वहां भी परीक्षाएं होती हैं, रिजल्ट आता है लेकिन बिहार में ही ऐसी घटना क्यों होती हैं? घटना होती है तो किसी पर एक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

"दोषी अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए लेकिन उन्हें प्रमोशन मिलता है. उनको और बढ़िया पोस्ट दिया जाता है. बिना घूस और आरसीपी टैक्स के कोई काम नहीं होता है. कितने दिनों पहले घोषणा की गई थी तो आखिर अब तक नियुक्ति क्यों नहीं हुई है, इसका जिम्मेदार कौन है?"-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

देखें वीडियो

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद हो रही है. जबकि सच्चाई यह है कि सभी जिले के डीएम और एमएसपी उगाही कर रहे हैं. सभी विभाग में भ्रष्टाचार है और नीतीश कुमार भीष्म पितामह बने बैठे हैं. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह का शासन बिहार में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी ने इजाद की कोरोना की नई दवा, ट्वीट और री-ट्वीट के जरिए भी महामारी से लड़ा जा सकता है'

"आप किसी भी विभाग में चले जाए, सभी जगह भ्रष्टाचार भरा पड़ा है. जल संसाधन विभाग में चले जाएं तो वहां दो-दो मंत्री हैं, एक घोषित है और एक अघोषित है. अभी सत्तरघाट को फिर से काटा गया जो पिछले बार भी डूब गया था. हर जगह भ्रष्टाचार है. इस सरकार में 70 घोटाले हुए हैं, लेकिन नीतीश कुमार किसी अधिकारी, किसी मंत्री पर कोई जांच, कोई कार्रवाई नहीं करते. आखिर ये क्या है इसका जवाब कौन देगा. पूरे बिहार में भ्रष्टाचार है और मुख्यमंत्री मौन हैं."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे लालू यादव
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 5 जुलाई को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा. स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. राजद ऑफिस में हुई बैठक में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शामिल हुए.

राजद प्रमुख लालू यादव स्थापना दिवस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जुड़ेंगे और अपने समर्थकों को संदेश देंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.

24 साल पहले लालू ने की थी राजद की स्थापना
लालू यादव ने 5 जुलाई 1997 को राजद की स्थापना की थी. राजद की स्थापना से पहले लालू जनता दल के अध्यक्ष थे. 1990 में बीजेपी के सपोर्ट से बिहार में जनता दल की सरकार बनी थी. 10 मार्च 1990 को लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.

लालू ने 23 सितंबर 1990 को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोकी थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके चलते भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था और जनता दल की सरकार गिर गई थी.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- याद कीजिए 'बंच ऑफ थॉट्स' के सहारे लालू बने थे CM

पटना: करीब 2 महीने बाद दिल्ली से बिहार लौटने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को वे वीरचंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय (RJD Office) पहुंचे और राजद नेताओं के साथ बैठक की.

इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने एसटीईटी (STET-2019) परीक्षा के रिजल्ट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मकड़जाल है और उसके भीष्म पितामह नीतीश कुमार हैं.

यह भी पढ़ें - 5 जुलाई को RJD मनाएगा 25वां स्थापना दिवस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे लालू यादव

"बिहार में प्रकाशित एसटीईटी के रिजल्ट में जिस तरह मलयालम फिल्म अभिनेत्री का फोटो लगा हुआ है, उससे साफ है कि गड़बड़ी हुई है. यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मकड़जाल है और उसके भीष्म पितामह नीतीश कुमार हैं. यह किसी से छिपा नहीं है. उनके मुख्यमंत्री रहते हुए हर साल त्रुटि पाई जाती रही है. बिहार के अलावा भी कई राज्य हैं. वहां भी परीक्षाएं होती हैं, रिजल्ट आता है लेकिन बिहार में ही ऐसी घटना क्यों होती हैं? घटना होती है तो किसी पर एक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

"दोषी अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए लेकिन उन्हें प्रमोशन मिलता है. उनको और बढ़िया पोस्ट दिया जाता है. बिना घूस और आरसीपी टैक्स के कोई काम नहीं होता है. कितने दिनों पहले घोषणा की गई थी तो आखिर अब तक नियुक्ति क्यों नहीं हुई है, इसका जिम्मेदार कौन है?"-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

देखें वीडियो

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद हो रही है. जबकि सच्चाई यह है कि सभी जिले के डीएम और एमएसपी उगाही कर रहे हैं. सभी विभाग में भ्रष्टाचार है और नीतीश कुमार भीष्म पितामह बने बैठे हैं. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह का शासन बिहार में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी ने इजाद की कोरोना की नई दवा, ट्वीट और री-ट्वीट के जरिए भी महामारी से लड़ा जा सकता है'

"आप किसी भी विभाग में चले जाए, सभी जगह भ्रष्टाचार भरा पड़ा है. जल संसाधन विभाग में चले जाएं तो वहां दो-दो मंत्री हैं, एक घोषित है और एक अघोषित है. अभी सत्तरघाट को फिर से काटा गया जो पिछले बार भी डूब गया था. हर जगह भ्रष्टाचार है. इस सरकार में 70 घोटाले हुए हैं, लेकिन नीतीश कुमार किसी अधिकारी, किसी मंत्री पर कोई जांच, कोई कार्रवाई नहीं करते. आखिर ये क्या है इसका जवाब कौन देगा. पूरे बिहार में भ्रष्टाचार है और मुख्यमंत्री मौन हैं."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे लालू यादव
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 5 जुलाई को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा. स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. राजद ऑफिस में हुई बैठक में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शामिल हुए.

राजद प्रमुख लालू यादव स्थापना दिवस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जुड़ेंगे और अपने समर्थकों को संदेश देंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.

24 साल पहले लालू ने की थी राजद की स्थापना
लालू यादव ने 5 जुलाई 1997 को राजद की स्थापना की थी. राजद की स्थापना से पहले लालू जनता दल के अध्यक्ष थे. 1990 में बीजेपी के सपोर्ट से बिहार में जनता दल की सरकार बनी थी. 10 मार्च 1990 को लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.

लालू ने 23 सितंबर 1990 को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोकी थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके चलते भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था और जनता दल की सरकार गिर गई थी.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- याद कीजिए 'बंच ऑफ थॉट्स' के सहारे लालू बने थे CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.