पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते कहा कि सीएम नीतीश 84 दिन घर से बाहर न निकलने वाले देश के पहले सीएम हैं. इसके साथ ही तेजस्वी ने उन्हें न डरने की नसीहत दी है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, गरीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसला अफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है. आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM है.'
मैं चलूंगा आपके साथ- तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा, 'अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूंगा. लेकिन अब तो निकलिए. देशवासी कह रहे है कि बिहार के CM को डर लगता है. सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए आप प्रतिदिन घंटो अपने नेताओं से वीडियो कांफ़्रेंस करते है लेकिन आम जनता को आपने पूछा तक नहीं. क्वारंटाइन सेंटरो में आपने जनता की क्या दुर्गति की यह किसी से छुपा नहीं है. अब तो जागिए.'
गौरतलब है कि बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दल सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. बिहार की राजनीति सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है. दूसरी ओर वर्चुअल रैली की शुरूआत भी हो गई है.
पढ़ें ये खबर- बिहार में चुनाव की डिजिटल तैयारी, कौन किस पर पड़ेगा भारी?