पटना: बिहार की राजधानी पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सेना के साथ झड़प के बाद बयान (Tejashwi Yadav statement on Tawang case ) दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि चीन लेह-लद्दाख में गांव बसाता जा रहा है. यह एक गंभीर मामला है. केंद्र सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए. हमें हमारे सैनिकों पर भरोसा है, लेकिन केंद्र सरकार को गंभीरता से ध्यान देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः आज फिर होगा बिहार में नियुक्ति पत्र का वितरण, CM नीतीश सौपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर
"चीन लेह-लद्दाख में गांव बसाता जा रहा है. यह एक गंभीर मामला है. केंद्र सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए. हमें हमारे सैनिकों पर भरोसा है. इंडियन आर्मी है तो हमलोग लोगों को पूरा भरोसा है कि हमलोगों की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन केंद्र सरकार को गंभीरता से ध्यान देना पड़ेगा" -तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
केंद्र सरकार को चीन मामले में ध्यान देने की नसीहतः मंगलवार को विधानसभा के शीत कालीन सत्र के पहले दिन तेजस्वी यादव ने महागठबंधन विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अरुणाच प्रदेश में भारतीय सेना और चीन के बीच झड़प को लेकर केंद्र सरकार को नसीहत दी. तेजस्वी ने सैनिकों पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा इंडियन आर्मी है तो हमलोग लोगों को पूरा भरोसा है कि हमलोगों की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है.
महत्वपूर्ण विधेयकों को शीतकालीन सत्र में लाया जाएगाः शीत कालीन सत्र के बारे में तेजस्वी ने कहा कि पांच दिन का सत्र है. एक दिन खत्म हो गया, बाकी का चार दिन है. कई महत्वपूर्ण विधेयक है, जिसे लाया जाएगा. कैबिनेट में हमने जो विधेयक पास किया है उसको सत्र में रखेंगे. नौकरियों की बात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग लगातार रोजगार दे रहे हैं आज भी नियुक्ति पत्र बाटने जा रहे हैं.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलेगी सरकारः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू यादव के स्वास्थ्य पर कहा कि अब वह पहले से बेहतर हैं. सीएम नीतीश कुमार द्वारा सत्ता तेजस्वी यादव को सौंपने की बात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी हम लोग मिल जुलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चला रहे है. ऐसे ही सरकार अच्छे से चलती रहेगी और हमलोग अच्छे काम करते रहेंगे.