पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एसटीइटी अभ्यर्थियों ( STET Candidates) पर हुए लाठीचार्ज को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार की तानाशाह सरकार नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर रही है. एसटीईटी परीक्षा (STET Exam) में धांधली का आरोप भी तेजस्वी यादव ने लगाया है.
ये भी पढ़ें: बिहार : NDA सरकार गिरने का दावा करके तेजस्वी भी महसूस कर रहे असुरक्षित!
जिला अध्यक्षों और प्रधान महासचिवों की बैठक
बता दें कि आज राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्षों और प्रधान महासचिवों की बैठक बुलाई गई है. जिसमें शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं.
"यह मुख्यमंत्री बिल्कुल थके हुए हैं. एसटीइटी 2019 परीक्षा के रिजल्ट में अगर धांधली नहीं हुई होती तो, साउथ की अभिनेत्री परीक्षा पास नहीं करती. यह सरकार की तानाशाही है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करा रही है. सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इस परीक्षा में जमकर धांधली हुई है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. लेकिन सरकार को इस बात की चिंता नहीं है"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें- पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, निकले थे शिक्षा मंत्री का घेराव करने
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बता दें कि एसटीइटी 2019 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने आज शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने की कोशिश की. इससे पहले ही पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं. एसटीइटी पास अभ्यर्थी यह मांग कर रहे हैं कि सरकार ने जो घोषणा की थी, उस घोषणा के मुताबिक एसटीइटी पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों की नौकरी सुनिश्चित की जाए.
अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा
दरअसल, 2019 शिक्षक बहाली पात्रता परीक्षा पास करने के बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं किए जाने के बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है. नियुक्ति की मांग करते हुए हजारों की संख्या में एसटीईटी अभ्यर्थी राजधानी पटना की सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई.
रिजल्ट में धांधली का आरोप
एसटीईटी-2019 के नतीजे जब से आए हैं, तब से अभ्यर्थी और छात्र संगठन उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि इस परीक्षा के रिजल्ट में धांधली की गई है. रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड ने पास घोषित अभ्यर्थियों की दो श्रेणियां बना दी थी. जिसमें 'क्वालिफाइड एंड इन मेरिट लिस्ट' और 'क्वालिफाइड बट नॉट इन मेरिट लिस्ट' की श्रेणी बनाने के कारण अच्छा खासा हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें: STET Result: मेरिट लिस्ट में धांधली का आरोप लगाकर युवा RJD ने किया प्रदर्शन, CM का फूंका पुतला
ये भी पढ़ें: Bihar STET : आइसा और इनौस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, मेरिट लिस्ट में धांधली का आरोप
ये भी पढ़ें: 'परेशान न हों STET पास अभ्यर्थी, भविष्य में नियुक्तियों में मिलेगा मौका'- शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें: STET 2019 क्वालिफाइड सभी अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र, बिहार सरकार ने जारी किया आदेश
ये भी पढ़ें: ...तो ये है STET विवाद का समाधान, जानें शिक्षा विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में क्या है?