पटना: बजट सत्र के दौरान एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर विपक्ष ने सरकार से कई सवाल किये. इस बाबत सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम के दिए गए बयान को आधार बनाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने एनपीआर को लेकर विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में लाए जा रहे एनपीआर और 2010 के एनपीआर में बड़ा बदलाव है. 2020 के एनपीआर में ऐसी तमाम चीजें हैं जो नहीं होनी चाहिए, जिनकी जरूरत नहीं है.
तेजस्वी ने साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनपीआर के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार की ओर से केंद्र को पत्र भेजने में अपनी जीत बताई हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने सबसे पहले एनपीआर से संबंधित परफॉर्मा पर सवाल खड़ा किया था. विपक्ष शुरू से मांग कर रहा था कि एनपीआर 2010 की तर्ज पर ही बिहार में लागू हो. अब ऐसा हुआ है तो विपक्ष की जीत है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ NPR प्रस्ताव
मुख्यमंत्री का पत्र भेजना विपक्ष की जीत
तेजस्वी यादव ने अपने बयान के बाद मुख्यमंत्री के चेंबर में जाकर तकरीबन आधे घंटे तक नीतीश कुमार से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने चर्चा में यह भी कहा कि पिछले साल जातीय जनगणना को लेकर भी दोनों सदनों से प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था. जातीय जनगणना का प्रस्ताव एक बार फिर केंद्र को भेजा जाएगा. जिस पर भी सबकी सहमति बनी.