पटना: शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचे. तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटना जलजमाव पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को जमकर घेरा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पटना जलजमाव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्राकृतिक आपदा कहना निश्चित तौर पर बहुत शर्मनाक बात है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि आज से 1 साल पहले भी यही स्थिती थी और हमने सरकार को इस बारे में पहले ही चेताया था. नीतीश सरकार के सारे अधिकारी पटना जलजमाव के बाद गायब हो गए हैं.
'हमे चेहरा चमकाने की आदत नहीं'
तेजस्वी यादव ने बताया कि आरजेडी ने बाढ़ पीड़ितों और जलजमाव से परेशान लोगों के यहां राहत सामग्री पहुंचाया है. सरकार पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फर्क बस इतना है कि हमें बाकियों की तरह चेहरा चमकाने की आदत नहीं है. जनता के हित के जो लिए करना है वह हम कर रहे हैं.
'सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह नाकाम'
तेजस्वी यादव ने एनडीए में हो रहे बयानबाजी पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह लोग कुत्ते-बिल्ली की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आलम यह है कि उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जब जलजमाव में फंस गए तब हम समझ सकते हैं कि बाकि जनता किस हाल में है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और चारों तरफ भ्रष्टाचार का माहौल है. नीतीश सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है.