पटना (बिहटा): नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहटा के तारानगर स्थित शहीद सुनील कुमार के घर पहुंचे. यहां तेजस्वी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने शहीद के परिजनों से मिल उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश को सुनील की शहादत पर गर्व है. आरजेडी उनके साथ है.
गलवान वैली में हुई भारत-चीन हिंसक झड़प में शहीद हुए हवलदार सुनील कुमार के पैतृक गांव पहुंचे तेजस्वी ने शहीद के परिजनों से काफी देर तक बात की. इस दौरान पहले से पहुंचे रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी उनके साथ मौजूद रहे. तेजस्वी ने परिजनों से उनकी मांगें सरकार के समक्ष रखने की बात कही.
शहीद के साथ है आरजेडी परिवार- तेजस्वी
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के साथ बिहटा पहुंचे तेजस्वी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि शहीद सुनील कुमार के शहादत पर पूरे देश और बिहार को गर्व है. हम परिवार के प्रति संवेदना रखते हैं. उन्होंने कहा कि शहीद ने बेटे और उनके भाई से हमारी मुलाकात पटना एयरपोर्ट में हुई थी. हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल शहीद के परिवार के साथ हमेशा से खड़ी है.
नहीं पूरी हो रही शहीद के परिजनों की मांग
- तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने 36 लाख रुपया देने की बात कही थी. लेकिन अभी तक सिर्फ 11 लाख रुपये दिए गये हैं.
- परिजनों की मांग है कि शहीद के नाम पर चौक बनाया जाए. इसके लिए सरकार के समक्ष उनकी मांगें रखी जाएंगी.
बिहार में हुए 15 सालों में 55 घोटाले
बिहार में सृजन घोटाले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि आंध्र प्रदेश के एक अधिकारी हैं केपी रमैया, जिनका नाम इस घोटाले में आ रहा है. वो जनता दल यूनाइटेड से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि, चुनाव में उनकी हार हुई थी. जमीन घोटाला के अलावा जो 33 सौ करोड़ का घोटाला हुआ, उसमें भी इनका नाम आ रहा है. लेकिन सरकार बचाने की कोशिश में लगा हुई लगी हुई है. इस सरकार ने 15 सालों में 55 घोटाले किए हैं. सरकार बड़ी बड़ी मछलियों को बचाने में लगी है.
पढ़ें ये खबर- सृजन घोटाले को लेकर तेजस्वी का हमला, बोले- बड़े आरोपियों को बचा रही है सरकार