पटनाः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. रविवार को उनकी मुलाकात बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश टल गई. अब आज वो कोलकाता में ममता बनर्जी से मिल सकते हैं. मुलाकात के बाद कुछ अहम निर्णय लिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की इस गांव के प्रमोद बैठा की तारीफ, जानें वजह
आज होगी ममता बनर्जी से मुलाकात
बताया जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात में तेजस्वी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने पर चर्चा करेंगे. दरअसल पश्चिम बंगाल की सीमा बिहार से जुड़ी हुई है. लिहाजा तेजस्वी यादव टीएमसी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं. ताकि इससे पार्टी का विस्तार भी हो.
निराशा लग चुकी है हाथ
आपको बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक ने दो सप्ताह पहले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी. उनसे मुलाकात में राजद का प्रस्ताव रखा गया था. राजद की तरफ से कुल छह सीटों की मांग रखी गई. ममता बनर्जी की पार्टी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला था. अब चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद आरजेडी की मुश्किलें बढ़ गई है.
हालांकि कांग्रेस और वामदलों ने राजद के लिए दरवाजा खोल रखा है. जबकि राजद चाहती है कि टीएमसी को प्राथमिकता दी जाए. खबर है कि अगर टीएमसी से आरजेडी को दो सीटें भी मिलती है तो आरजेडी इसके लिए तैयार हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बिहार एग्जीबिशन का शुभारंभ, बोले उद्योग मंत्री- 'मेक इन बिहार' को देना है बढ़ावा
असम से पहुंचे बंगाल
आरजेडी बंगाल और असम में चुनाव लड़ने जा रही है. इस कारण तेजस्वी दोनों राज्यों के दौरे पर हैं. रविवार दोपहर तक वे असम में थे. दोपहर के बाद वे पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचे. असम के गुवाहटी में उन्होंने एआईयूडीएफ प्रमुख बदरूद्दीन अजमल से मुलाकात की. उन्होंने असम के आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा की.
उनके साथ राजद के वरिष्ठ नेता सह विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और अन्य नेता भी थे. कोलकाता पहुंचने की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की.
संभावनाओं की तलाश में जुटे तेजस्वी
असम और पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहती है. असम की यात्रा के दौरान तेजस्वी ने कांग्रेस नेता रिपुन बोरा से मुलाकात की. वे असम में कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ गठबंधन की संभावना भी वे तलाश रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विस चुनाव लड़ने का उद्देश्य पूरा, JDU को हुआ नुकसान, RJD की बढ़ी सीटें- चिराग
दोनों राज्यों में चुनाव के लिए बनाए हैं दो प्रभारी
बता दें कि तेजस्वी ने दोनों राज्यों के लिए पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक को प्रभारी बनाया था. इन दोनों नेताओं ने लगातार असम और पश्चिम बंगाल के दौरे किए थे. इसके बाद अब तेजस्वी यादव असम और पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं. वे दोनों तेजस्वी के साथ ही दौरे पर हैं.
पार्टी का विस्तार करना मुख्य उद्देश्य
असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आरजेडी चुनाव लड़ने जा रही है. इस बारे में पहले भी तेजस्वी कह चुके हैं कि वे इन राज्यों में पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं. बिहार में बढ़े जनाधार से तेजस्वी को हौसला जरूर मिला है. इसका भी फायदा वे अपनी पार्टी का विस्तार करने में कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- LIC अधिकारी की लाठी और रॉड से पीट पीटकर हत्या, LJP नेता पर हत्या का आरोप
सीटों का आंकड़ा तय नहीं
तेजस्वी ने कहा है कि पार्टी असम और बंगाल में कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, इसको लेकर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है. फिलहाल आरजेडी दोनों राज्यों में गठबंधन की कोशिश में है. गठबंधन होने और ना होने के बाद ही यह तय होगा कि पार्टी कितने सीटों पर लड़ेगी.