ETV Bharat / state

तेजस्वी का दावा- MLC चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों की होगी जीत, सरकार से जनप्रतिनिधि नाराज - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार में 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत तय है. लेकिन तेजस्वी के दावों में कितना दम है, ये तो 7 तारीख को ही पता चलेगा.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 2:01 PM IST

पटनाः बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा (Tejashwi Yadav On Mahagathbandhan Victory) किया है कि इस बार महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत तय है. उन्होंने कहा कि भले ही एनडीए कुछ भी दावा करे, लेकिन इस बार जनप्रतिनिधियों ने मन बना लिया है और महागठबंधन के उम्मीदवार में पक्ष में जनप्रतिनिधि वोट करेंगे. इस दौरान तेजस्वी ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर तंज कसा.

ये भी पढ़ें- 4 अप्रैल को MLC का चुनाव: उमेश कुशवाहा का दावा- सभी 24 सीटों पर जीतेगा NDA

'इस बार जिस तरह वार्ड सदस्यों के अधिकार को हटाया गया है, उससे भी वार्ड सदस्यों में खासी नाराजगी है. अधिकांश जनप्रतिनिधि सरकार से है नाराज हैं. पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में राजद से जुड़े लोग चुनाव भी जीतकर आये हैं. इन सब बातों को देखने से लगता है कि इस बार महागठबंधन के प्रत्याशियों को सफलता मिलेगी'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष


'मुख्यमंत्री खुद सुरक्षित नहीं': तेजस्वी यादव ने बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद सुरक्षित नहीं है तो फिर कानून व्यव्स्था की बात वो क्या करेंगे. वो कुछ भी कहें, सच्चाई यही है कि बिहार में हर 4 घण्टे पर बलात्कार हो रहा है और हर 12 घंटे पर हत्याओं का सिलसिला जारी है. ऐसे समय में कानून व्यवस्था पर जो बात मुख्यमंत्री करते है वो बेमानी है.

24 सीटों के लिए मतदान जारीः बता दें कि बिहार में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चुनाव में विभिन्न पार्टियों के 187 उम्मीदवारो के राजनीति भविष्य का फैसला होना है. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह आठ बजे शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. मतदाता अपराह्न् चार बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में MLC प्रत्याशी छत्री यादव पर जानलेवा हमला.. मंत्री नीरज बबलू पर आरोप

24 सीट, 187 उम्मीदवार : मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिला पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए है. निर्वाचन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं. विधान परिषद की 24 सीट पर हो रहे इस चुनाव के लिए कुल 187 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं.

विधान परिषद चुनाव के लिए 1.34 लाख मतदाता : 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव के लिए 1.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधान पार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य अपने मत का उपयोग कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



पटनाः बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा (Tejashwi Yadav On Mahagathbandhan Victory) किया है कि इस बार महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत तय है. उन्होंने कहा कि भले ही एनडीए कुछ भी दावा करे, लेकिन इस बार जनप्रतिनिधियों ने मन बना लिया है और महागठबंधन के उम्मीदवार में पक्ष में जनप्रतिनिधि वोट करेंगे. इस दौरान तेजस्वी ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर तंज कसा.

ये भी पढ़ें- 4 अप्रैल को MLC का चुनाव: उमेश कुशवाहा का दावा- सभी 24 सीटों पर जीतेगा NDA

'इस बार जिस तरह वार्ड सदस्यों के अधिकार को हटाया गया है, उससे भी वार्ड सदस्यों में खासी नाराजगी है. अधिकांश जनप्रतिनिधि सरकार से है नाराज हैं. पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में राजद से जुड़े लोग चुनाव भी जीतकर आये हैं. इन सब बातों को देखने से लगता है कि इस बार महागठबंधन के प्रत्याशियों को सफलता मिलेगी'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष


'मुख्यमंत्री खुद सुरक्षित नहीं': तेजस्वी यादव ने बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद सुरक्षित नहीं है तो फिर कानून व्यव्स्था की बात वो क्या करेंगे. वो कुछ भी कहें, सच्चाई यही है कि बिहार में हर 4 घण्टे पर बलात्कार हो रहा है और हर 12 घंटे पर हत्याओं का सिलसिला जारी है. ऐसे समय में कानून व्यवस्था पर जो बात मुख्यमंत्री करते है वो बेमानी है.

24 सीटों के लिए मतदान जारीः बता दें कि बिहार में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चुनाव में विभिन्न पार्टियों के 187 उम्मीदवारो के राजनीति भविष्य का फैसला होना है. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह आठ बजे शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. मतदाता अपराह्न् चार बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में MLC प्रत्याशी छत्री यादव पर जानलेवा हमला.. मंत्री नीरज बबलू पर आरोप

24 सीट, 187 उम्मीदवार : मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिला पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए है. निर्वाचन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं. विधान परिषद की 24 सीट पर हो रहे इस चुनाव के लिए कुल 187 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं.

विधान परिषद चुनाव के लिए 1.34 लाख मतदाता : 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव के लिए 1.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधान पार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य अपने मत का उपयोग कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.