ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नहीं दिख रहे तेजस्वी यादव, 10 दिनों में मात्र 2 दिन पहुंचे हैं सदन

तेजस्वी यादव अब फिर से सदन की कार्यवाही में कब भाग लेंगे इस पर आरजेडी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल तेजस्वी यादव के बारे में पार्टी के लोग कह रहे हैं कि वो दिल्ली में है और दिल्ली से जल्द ही पटना लौटेंगे.

author img

By

Published : Jul 11, 2019, 10:11 PM IST

तेजस्वी यादव

पटना: विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव 10 दिनों तक चले मॉनसून सत्र में सदन से अब तक दूरी बनाकर रखी है. 10 दिन तक सदन की कार्यवाही चल चुकी है और उसमें तेजस्वी यादव केवल 2 दिन भाग लेने पहुंचे हैं और कुछ मिनट ही सदन में रहे. इस दौरान उन्होंने न तो सदन के अंदर कुछ बोला और न ही सदन के बाहर.

सत्ता पक्ष के लोग तो यहां तक कहने लगे थे कि यदि तेजस्वी यादव अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं तो पार्टी के ही किसी दूसरे नेता को नेता प्रतिपक्ष बना दें. तेजस्वी यादव को लेकर आरजेडी के लोग भी असमंजस में है और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

पटना से खास रिपोर्ट

नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नहीं दिखाई दिए तेजस्वी
बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 28 जून से शुरू हुआ है और अब तक 10 बैठकें हो चुकी हैं. सदन में नेता प्रतिपक्ष का पद महत्वपूर्ण होता है, लेकिन तेजस्वी यादव फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की भूमिका से दूर दिख रहे हैं. 10 दिन तक चले सत्र में वो केवल 2 दिन सदन पहुंचे और वह भी कुछ मिनटों तक ही रहे. विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के नेताओं को भी उम्मीद थी कि तेजस्वी यादव अपने पुराने तेवर में दिखेंगे. लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली पराजय और आरजेडी के सफाए के बाद से वो सदमे में हैं. इसलिए तेजस्वी यादव सदन में आने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नहीं दिखाई दिए.

तेजस्वी यादव फिर से कहां हैं किसी को नहीं है पता
तेजस्वी यादव अब फिर से सदन की कार्यवाही में कब भाग लेंगे इस पर आरजेडी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल तेजस्वी यादव के बारे में पार्टी के लोग कह रहे हैं कि वो दिल्ली में है और दिल्ली से जल्द ही पटना लौटेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद से तेजस्वी यादव लगातार बिहार से बाहर थे. बिहार में मुजफ्फरपुर जैसी बड़ी घटना हुई, कई बच्चों की मौत हो गई .लेकिन तेजस्वी यादव चुप्पी साधे रहे. इस पर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे.

ईडी की सुनवाई के लिए 3 दिन पहले गए थे दिल्ली
तेजस्वी यादव 3 दिन पहले ईडी की एक सुनवाई के लिए दिल्ली गए थे. लेकिन सुनवाई के बाद वो कहां हैं, किसी को कुछ जानकारी नहीं है. कोई भी सही-सही बताने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में जब एक बार फिर से तेजस्वी यादव सदन नहीं आ रहे हैं तो कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

पटना: विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव 10 दिनों तक चले मॉनसून सत्र में सदन से अब तक दूरी बनाकर रखी है. 10 दिन तक सदन की कार्यवाही चल चुकी है और उसमें तेजस्वी यादव केवल 2 दिन भाग लेने पहुंचे हैं और कुछ मिनट ही सदन में रहे. इस दौरान उन्होंने न तो सदन के अंदर कुछ बोला और न ही सदन के बाहर.

सत्ता पक्ष के लोग तो यहां तक कहने लगे थे कि यदि तेजस्वी यादव अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं तो पार्टी के ही किसी दूसरे नेता को नेता प्रतिपक्ष बना दें. तेजस्वी यादव को लेकर आरजेडी के लोग भी असमंजस में है और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

पटना से खास रिपोर्ट

नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नहीं दिखाई दिए तेजस्वी
बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 28 जून से शुरू हुआ है और अब तक 10 बैठकें हो चुकी हैं. सदन में नेता प्रतिपक्ष का पद महत्वपूर्ण होता है, लेकिन तेजस्वी यादव फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की भूमिका से दूर दिख रहे हैं. 10 दिन तक चले सत्र में वो केवल 2 दिन सदन पहुंचे और वह भी कुछ मिनटों तक ही रहे. विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के नेताओं को भी उम्मीद थी कि तेजस्वी यादव अपने पुराने तेवर में दिखेंगे. लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली पराजय और आरजेडी के सफाए के बाद से वो सदमे में हैं. इसलिए तेजस्वी यादव सदन में आने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नहीं दिखाई दिए.

तेजस्वी यादव फिर से कहां हैं किसी को नहीं है पता
तेजस्वी यादव अब फिर से सदन की कार्यवाही में कब भाग लेंगे इस पर आरजेडी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल तेजस्वी यादव के बारे में पार्टी के लोग कह रहे हैं कि वो दिल्ली में है और दिल्ली से जल्द ही पटना लौटेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद से तेजस्वी यादव लगातार बिहार से बाहर थे. बिहार में मुजफ्फरपुर जैसी बड़ी घटना हुई, कई बच्चों की मौत हो गई .लेकिन तेजस्वी यादव चुप्पी साधे रहे. इस पर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे.

ईडी की सुनवाई के लिए 3 दिन पहले गए थे दिल्ली
तेजस्वी यादव 3 दिन पहले ईडी की एक सुनवाई के लिए दिल्ली गए थे. लेकिन सुनवाई के बाद वो कहां हैं, किसी को कुछ जानकारी नहीं है. कोई भी सही-सही बताने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में जब एक बार फिर से तेजस्वी यादव सदन नहीं आ रहे हैं तो कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Intro:पटना-- विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव 10 दिनों तक चले मानसून सत्र में सदन से अब तक दूरी बनाकर रखी है। 10 दिन तक सदन की कार्यवाही चल चुकी है और उसमें केवल 2 दिन तेजस्वी यादव भाग लेने पहुंचे हैं और वह भी कुछ मिनट ही सदन में रहे सदन के अंदर न तो कुछ बोला और ना ही सदन के बाहर सत्ता पक्ष के लोग तो यहां तक कहने लगे थे कि यदि अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा सकते हैं तो पार्टी में ही किसी दूसरे को नेता प्रतिपक्ष बना दें। तेजस्वी यादव को लेकर आरजेडी के लोग भी असमंजस में है कुछ भी बोलने से बचते हैं।
पेश है spl रिपोर्ट--


Body:बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 28 जून से शुरू हुआ है और अब तक 10 बैठकें हो चुकी हैं सदन में नेता प्रतिपक्ष का पद महत्वपूर्ण होता है लेकिन तेजस्वी यादव फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की भूमिका से दूर दिख रहे हैं । 10 दिन तक चले सत्र में केवल 2 दिन सदन में पहुंचे और वह भी कुछ मिनटों तक ही रहे विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के नेताओं को भी उम्मीद थी कि तेजस्वी यादव अपने पुराने तेवर में दिखेंगे लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली पराजय और आरजेडी के सफाए के बाद से सदमे में हैं और इसलिए सदन में आने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नहीं दिखाई दिए।


Conclusion:तेजस्वी यादव अब फिर से सदन की कार्यवाही में कब भाग लेंगे इस पर आरजेडी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है फिलहाल तेजस्वी यादव के बारे में पार्टी के लोग कह रहे हैं कि दिल्ली में है और दिल्ली से जल्द ही पटना लौटेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद से तेजस्वी यादव लगातार बिहार से बाहर थे बिहार में मुजफ्फरपुर जैसी बड़ी घटना हुई कई बच्चों की मौत हो गई लेकिन तेजस्वी यादव चुप्पी साधे रहे इस पर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे। तेजस्वी यादव 3 दिन पहले ईडी की एक सुनवाई के लिए दिल्ली गए थे लेकिन सुनवाई के बाद कहां हैं किसी को कुछ जानकारी नहीं है और कोई बताने के लिए भी सही सही तैयार नहीं है ऐसे में जब एक बार फिर से तेजस्वी यादव सदन नहीं आ रहे हैं तो कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.