पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब से दिल्ली से बिहार लौटे आए हैं, काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने पार्टी कार्यालय में बैठक और अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दौरे के बाद शनिवार को आरजेडी के तमाम प्रवक्ताओं की अहम मीटिंग बुलाई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की राघोपुर यात्रा पर BJP ने पूछा- कोरोना काल में कहां गायब थे?
'असभ्य भाषा न बोलें'
राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई इस बैठक में 13 में से 11 प्रवक्ता शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष ने अपने तमाम प्रदेश प्रवक्ताओं को कहा कि जनता को हो रही तकलीफों को दूर करने के लिए हमें प्रयास करना है. साथ ही तमाम प्रवक्ताओं को निर्देश दिया गया है कि जेडीयू प्रवक्ताओं की तरह असभ्य भाषा का इस्तेमाल ना करें.
पहले कोरोना, अब बाढ़
वहीं, जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में लोग काफी परेशान है. कोरोना के बाद उन्हें बाढ़ का संकट भी झेलना पड़ रहा है, लेकिन सरकार की पूरी मशीनरी फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा और यही संदेश नेता प्रतिपक्ष ने अपने प्रवक्ताओं को दिया है.
एक्टिव मोड में नेता प्रतिपक्ष
बुधवार को करीब 2 महीने के दिल्ली प्रवास के बाद तेजस्वी यादव बिहार वापस आए हैं. पटना लौटने के दूसरे दिन ही दिन उन्होंने पार्टी कार्यालय में बैठक की. जबकि शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर दौर पर गए. हालांकि वहां उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा.
28 को विधायकों से होगी चर्चा
प्रवक्ताओं के साथ बैठक के बाद 28 जून को तेजस्वी यादव पार्टी के तमाम विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक राबड़ी देवी के सरकार आवास पर होगी. उनके साथ कोरोना काल में पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों और सरकार की खामियों पर भी चर्चा होगी. साथ ही 5 जुलाई को पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस समारोह के आयोजन पर भी बात होगी.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का दावा, दो-तीन महीने में गिर जाएगी नीतीश सरकार
कार्यकर्ताओं से भी जुड़ेंगे तेजस्वी
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि कोविड-19 के वक्त सरकार के कार्यों से आम लोगों को काफी परेशानी हुई है. लोगों की परेशानियों को दूर करने में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिन-रात लगे रहे. नेता प्रतिपक्ष अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के काम पर भी तमाम सिपहसालारों के साथ चर्चा करेंगे. 5 जुलाई को पार्टी का 25 वां स्थापना दिवस है. जिसे वर्चुअल तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके आयोजन को लेकर 28 जून को विधायकों के साथ और 29 जून को तेजस्वी यादव तमाम जिलाध्यक्षों के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्यों तेजस्वी चाहते हैं चिराग को महागठबंधन में शामिल कराना, जानें वजह
कोरोना के कारण वर्चुअल आयोजन
बिहार में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 6 जुलाई तक बिहार में किसी भी बड़े आयोजन या समारोह पर प्रतिबंध है. ऐसे में आरजेडी 5 जुलाई को अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस वर्चुअल आयोजन में दिल्ली से लालू यादव (Lalu Yadav) भी जुड़ेंगे, जबकि पटना से तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह के अलावे पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता वर्चुअल प्लेटफार्म पर जुड़ेंगे.