पटना: श्रीनगर में आतंकवादियों और सीआरपीएफ जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में आरा के रहने वाले जवान रमेश रंजन शहीद हो गए थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को शहीद रमेश रंजन के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर पुलिस और पार्टी दोनों तैयारी में जुटी हुई है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज आरा के जगदीशपुर जाएंगे. वो वहां दोपहर करीब 2:00 बजे जगदीशपुर के बभिन गांव देव टोला पहुंचेंगे. वहां शहीद रमेश रंजन यादव के परिजनों से मुलाकात करेंगे. शहीद रमेश रंजन यादव के परिजनों को सांत्वना देंगे. उसके बाद तेजस्वी यादव शाम को वापस पटना लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: शहीद रमेश की मां का रो-रोकर बुरा हाल, बोलीं- गोद सूना कर गया मेरा लाल
आतंकवादियों ने किया था हमला
बता दें कि श्रीनगर को गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर स्कूटी से आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया. सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सतर्क जवान भी तुरंत हरकत में आते हुए भाग रहे आतंकवादियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में भोजपुर के आरा के रहने वाले सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन शहीद हो गए.