पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास को आइसोलेशन वार्ड बना सकती है. तेजस्वी ने कहा कि उनके आवास को जांच केंद्र या क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
राहत कोष में एक माह की सैलरी देंगे तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह की सैलरी देने का ऐलान किया है. तेजस्वी ने कहा इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी जिम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएं. साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का जिम्मा लें. जितना बन सके, उतना करें. मास्क, हैंड सैनिटाइजर और जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी ना करें.
ये भी पढ़ेंः पटना नगर निगम की गाड़ियों में भी बजने लगे कोरोना से बचने के उपाय
कोरोना से डरे हुए हैं लोग
बता दें कि पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, बिहार में हुई कोरोना से एक युवक की मौत के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. इस महामारी को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी पहल की है. उन्होंने अपने सरकारी आवास को आइसोलेशन सेंटर , जांच केंद्र, या क्वारंटाइन बनाने की सलाह दी है.