ETV Bharat / state

Patna News: सफाई जागरूकता कार्यक्रम में नहीं आईं मेयर-डिप्टी मेयर, तेजस्वी बोले- 'यह दिखाता है कि लोग कितने जिम्मेवार हैं' - Cleanliness Awareness Program in Patna

पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की ओर से सफाई जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मेयर और डिप्टी मेयर ने भाग नहीं लिया. वहीं बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन नहीं आया यह उनकी मर्जी. यह दिखाता है कि कौन कितने जिम्मेवार हैं. पढ़ें पूरी खबर..

तेजस्वी यादव ने किया जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन
तेजस्वी यादव ने किया जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:47 PM IST

तेजस्वी यादव ने किया जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को दीघा के पाटी पुल घाट पर नगर निगम के कार्यक्रम में बतौर अतिथि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) मौजूद रहे, लेकिन मेयर और डिप्टी मेयर नहीं दिखाई दीं. यह चर्चा का विषय बना रहा. वैसे तेजस्वी यादव ने सफाई जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लोगों से पटना को साफ रखने में योगदान की भी अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे विभाग ने कॉलिंग मोड़ में सफाई की कोशिश की है. ये कोशिश होनी भी चाहिए. शहर की साफ सफाई, घाट की सफाई अहम है.

ये भी पढ़ेंः Cleanliness Campaign In Patna: स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले पटना को चमकाने में जुटा निगम, नंबर 1 बनने की तैयारी

नगर निगम के कार्यक्रम में गायब दिखीं मेयर और डिप्टी मेयरः दीघा के पाटी पुल घाट पर नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुए. उनके साथ इस मौके पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर, उप नगर आयुक्त शीला ईरानी भी मौजूद थीं. वहीं नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी दोनों कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. इन दोनों के साथ ही सभी वार्ड पार्षद को भी आमंत्रित किया गया था. इसका जिक्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में दी. उनका कहना था कि वो नहीं आई, उनकी मर्जी. यह दिखाता है कि कौन कितने जिम्मेवार हैं.

सफाई के लिए फैलाएं जागरूकताः तेजस्वी यादव ने कहा कि नगर निगम की सफाई को लेकर सबकी जिम्मेवारी बनती है. इसमें सबको साथ देना होगा. शहर में पहले 630 कूड़ा स्थल थे, जिसमें 580 कूड़ा स्थल को साफ कर के वहां सेल्फी प्वाइंट बना दिया गया है. थोड़े से और बचे हैं. उन 50 जगहों को भी साफ कर दिया जाएगा. तेजस्वी ने यह भी कहा कि आज लोग मरीन ड्राइव पर आ रहे हैं. मरीन ड्राइव पर स्टॉल भी लगे हैं. निगम के लोग लगे हैं. लोगों को भी सोचना होगा. यहां भी कचरा होगा तो लोग नहीं आयेंगे. लोग भी सफाई के बारे में सोचें.

" नगर निगम की सफाई को लेकर सबकी जिम्मेवारी बनती है. इसमें सबको साथ देना होगा. आम लोग जागरूकता फैलाएं. विभाग के कर्मी भी शहर को भी साफ रखें. वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी लाई जा रही है. आने वाले वक्त में पटना की रैंकिंग सुधरेगी. इंदौर में आम लोग की सहभागिता ज्यादा है. यहां भी होनी चाहिए. कौन नहीं आई, यह उनकी मर्जी. यह दिखाता है कि कौन कितने जिम्मेवार हैं" - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

सफाई कर्मियों को दी जाएगी सुविधाएंः उन्होंने सफाई कर्मियों को शुक्रिया कहा और हर हाल में सफाई में लगे रहते हैं. उनका कहना था कि ठंड के मौसम में सफाई कर्मियों को ओवर कोट और गम बूट दिया जाए. उन्होंने कहा कि 4300 कर्मी हैं. सबको यह सुविधा मिलनी चाहिए. उनकी बात पर आनंद किशोर ने सहमति जताते हुए अमल करने की बात कही. तेजस्वी का यह ही कहना था कि बेहतर तकनीक को भी लाना है ताकि सफाई कर्मियों को सहूलियत मिले. सबका साथ मिलेगा तो पटना उदाहरण बन सकता है.

सफाई में पटना की रैंकिंग बढ़ाने पर होगा जोरः तेजस्वी ने कहा कि आज इस घाट का उद्घाटन हुआ है. कल कहीं और होगा. यहां मेडिकल कैंप लगा है. आम लोग जागरूकता फैलाएं. विभाग के कर्मी भी शहर को भी साफ रखें. वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी लाई जा रही है. आने वाले वक्त में पटना की रैंकिंग सुधरेगी. इंदौर में आम लोग की सहभागिता ज्यादा है. यहां भी होनी चाहिए. राजधानी में घर घर से कूड़ा उठाने का कार्य हो रहा है. ये प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथः तेजस्वी ने एक मोबाइल एप को भी लॉन्च किया. इसमें सफाई को लेकर ऑप्शन दिए गए हैं. साथ ही तेजस्वी ने स्वच्छता की पतंग कार्यक्रम के तहत पतंग उड़ाई. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने एक क्रूज को भी हरी झंडी दिखाई. इस क्रूज में प्रत्येक दिन 2 घंटे राजधानी के किसी भी स्कूल के बच्चे स्वच्छता को लेकर आपस में चर्चा करेंगे. उद्घाटन के दिन पटना विमेंस कॉलेज की लड़कियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ स्वच्छता पर चर्चा की. आयोजन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अधिकारियों समेत आयोजन में उपस्थित लोगों को स्वच्छता रखने की शपथ भी दिलाई.

तेजस्वी यादव ने किया जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को दीघा के पाटी पुल घाट पर नगर निगम के कार्यक्रम में बतौर अतिथि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) मौजूद रहे, लेकिन मेयर और डिप्टी मेयर नहीं दिखाई दीं. यह चर्चा का विषय बना रहा. वैसे तेजस्वी यादव ने सफाई जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लोगों से पटना को साफ रखने में योगदान की भी अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे विभाग ने कॉलिंग मोड़ में सफाई की कोशिश की है. ये कोशिश होनी भी चाहिए. शहर की साफ सफाई, घाट की सफाई अहम है.

ये भी पढ़ेंः Cleanliness Campaign In Patna: स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले पटना को चमकाने में जुटा निगम, नंबर 1 बनने की तैयारी

नगर निगम के कार्यक्रम में गायब दिखीं मेयर और डिप्टी मेयरः दीघा के पाटी पुल घाट पर नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुए. उनके साथ इस मौके पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर, उप नगर आयुक्त शीला ईरानी भी मौजूद थीं. वहीं नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी दोनों कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. इन दोनों के साथ ही सभी वार्ड पार्षद को भी आमंत्रित किया गया था. इसका जिक्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में दी. उनका कहना था कि वो नहीं आई, उनकी मर्जी. यह दिखाता है कि कौन कितने जिम्मेवार हैं.

सफाई के लिए फैलाएं जागरूकताः तेजस्वी यादव ने कहा कि नगर निगम की सफाई को लेकर सबकी जिम्मेवारी बनती है. इसमें सबको साथ देना होगा. शहर में पहले 630 कूड़ा स्थल थे, जिसमें 580 कूड़ा स्थल को साफ कर के वहां सेल्फी प्वाइंट बना दिया गया है. थोड़े से और बचे हैं. उन 50 जगहों को भी साफ कर दिया जाएगा. तेजस्वी ने यह भी कहा कि आज लोग मरीन ड्राइव पर आ रहे हैं. मरीन ड्राइव पर स्टॉल भी लगे हैं. निगम के लोग लगे हैं. लोगों को भी सोचना होगा. यहां भी कचरा होगा तो लोग नहीं आयेंगे. लोग भी सफाई के बारे में सोचें.

" नगर निगम की सफाई को लेकर सबकी जिम्मेवारी बनती है. इसमें सबको साथ देना होगा. आम लोग जागरूकता फैलाएं. विभाग के कर्मी भी शहर को भी साफ रखें. वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी लाई जा रही है. आने वाले वक्त में पटना की रैंकिंग सुधरेगी. इंदौर में आम लोग की सहभागिता ज्यादा है. यहां भी होनी चाहिए. कौन नहीं आई, यह उनकी मर्जी. यह दिखाता है कि कौन कितने जिम्मेवार हैं" - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

सफाई कर्मियों को दी जाएगी सुविधाएंः उन्होंने सफाई कर्मियों को शुक्रिया कहा और हर हाल में सफाई में लगे रहते हैं. उनका कहना था कि ठंड के मौसम में सफाई कर्मियों को ओवर कोट और गम बूट दिया जाए. उन्होंने कहा कि 4300 कर्मी हैं. सबको यह सुविधा मिलनी चाहिए. उनकी बात पर आनंद किशोर ने सहमति जताते हुए अमल करने की बात कही. तेजस्वी का यह ही कहना था कि बेहतर तकनीक को भी लाना है ताकि सफाई कर्मियों को सहूलियत मिले. सबका साथ मिलेगा तो पटना उदाहरण बन सकता है.

सफाई में पटना की रैंकिंग बढ़ाने पर होगा जोरः तेजस्वी ने कहा कि आज इस घाट का उद्घाटन हुआ है. कल कहीं और होगा. यहां मेडिकल कैंप लगा है. आम लोग जागरूकता फैलाएं. विभाग के कर्मी भी शहर को भी साफ रखें. वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी लाई जा रही है. आने वाले वक्त में पटना की रैंकिंग सुधरेगी. इंदौर में आम लोग की सहभागिता ज्यादा है. यहां भी होनी चाहिए. राजधानी में घर घर से कूड़ा उठाने का कार्य हो रहा है. ये प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथः तेजस्वी ने एक मोबाइल एप को भी लॉन्च किया. इसमें सफाई को लेकर ऑप्शन दिए गए हैं. साथ ही तेजस्वी ने स्वच्छता की पतंग कार्यक्रम के तहत पतंग उड़ाई. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने एक क्रूज को भी हरी झंडी दिखाई. इस क्रूज में प्रत्येक दिन 2 घंटे राजधानी के किसी भी स्कूल के बच्चे स्वच्छता को लेकर आपस में चर्चा करेंगे. उद्घाटन के दिन पटना विमेंस कॉलेज की लड़कियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ स्वच्छता पर चर्चा की. आयोजन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अधिकारियों समेत आयोजन में उपस्थित लोगों को स्वच्छता रखने की शपथ भी दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.