ETV Bharat / state

तेजस्वी से बात करते ही भर आईं रामपुकार की आंखें, RJD ने दिया 1 लाख का चेक - lockdown in bihar

रामपुकार पंडित, बेगूसराय के रहने वाले वो प्रवासी मजदूर है. जिसकी तस्वीर लॉकडाउन में फंसे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों का दर्द बयां करती रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को उससे बात करते हुए 1 लाख रुपया की आर्थिक मदद पहुंचाई है.

रामपुकार से बात करते तेजस्वी यादव
रामपुकार से बात करते तेजस्वी यादव
author img

By

Published : May 25, 2020, 6:07 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:16 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेगूसराय के रामपुकार पंडित को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने उससे बात करते हुए नौकरी देने का वादा किया. तेजस्वी ने कहा कि हौसला बनाकर रखिए. पार्टी और मैं आपके साथ हैं.

सोमवार को तेजस्वी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय के रामपुकार पंडित से बात की. रामपुकार पंडित वही शख्स है, जिसकी रोती हुई तस्वीर चारो ओर वायरल हो रही है.

7342373
रामपुकार सिंह ( वो तस्वीर, जिसने सबके ह्रदय को झकझोर दिया)

खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर रामपुकार पंडित की तस्वीर को लगा रखा है. तेजस्वी ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से रामपुकार को एक लाख रुपया का चेक दिया है.

रामपुकार से बात करते तेजस्वी यादव

रो पड़ा रामपुकार
तेजस्वी से बात करते-करते रामपुकार की आंखें भर आई. इस बाबत तेजस्वी ने उन्हें हौसला बनाए रखने को कहा. तेजस्वी ने उन्हें नौकरी देने का वादा करते हुए कहा कि वो तो सरकार में नहीं हैं. इसलिए सरकारी नौकरी तो नहीं, हां प्राइवेट नौकरी की व्यवस्था बेगूसराय जिले में करा देंगे.

  • कोरोना की निराशा में बिहार की ज्योति बनी उम्मीद और साहस की ज्वाला, जिसने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन.
    जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर 1300 किमी का सफर तय करने वाली देश की ज्योति को ईटीवी भारत का सलाम@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @rsprasad @ichiragpaswan @gopaljeebjp pic.twitter.com/bhysVW55HX

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति से बात की. उन्होंने ज्योति को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ ज्योति के पिता को नौकरी और उसकी शादी कराने की वादा किया है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेगूसराय के रामपुकार पंडित को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने उससे बात करते हुए नौकरी देने का वादा किया. तेजस्वी ने कहा कि हौसला बनाकर रखिए. पार्टी और मैं आपके साथ हैं.

सोमवार को तेजस्वी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय के रामपुकार पंडित से बात की. रामपुकार पंडित वही शख्स है, जिसकी रोती हुई तस्वीर चारो ओर वायरल हो रही है.

7342373
रामपुकार सिंह ( वो तस्वीर, जिसने सबके ह्रदय को झकझोर दिया)

खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर रामपुकार पंडित की तस्वीर को लगा रखा है. तेजस्वी ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से रामपुकार को एक लाख रुपया का चेक दिया है.

रामपुकार से बात करते तेजस्वी यादव

रो पड़ा रामपुकार
तेजस्वी से बात करते-करते रामपुकार की आंखें भर आई. इस बाबत तेजस्वी ने उन्हें हौसला बनाए रखने को कहा. तेजस्वी ने उन्हें नौकरी देने का वादा करते हुए कहा कि वो तो सरकार में नहीं हैं. इसलिए सरकारी नौकरी तो नहीं, हां प्राइवेट नौकरी की व्यवस्था बेगूसराय जिले में करा देंगे.

  • कोरोना की निराशा में बिहार की ज्योति बनी उम्मीद और साहस की ज्वाला, जिसने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन.
    जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर 1300 किमी का सफर तय करने वाली देश की ज्योति को ईटीवी भारत का सलाम@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @rsprasad @ichiragpaswan @gopaljeebjp pic.twitter.com/bhysVW55HX

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति से बात की. उन्होंने ज्योति को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ ज्योति के पिता को नौकरी और उसकी शादी कराने की वादा किया है.

Last Updated : May 25, 2020, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.