पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेगूसराय के रामपुकार पंडित को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने उससे बात करते हुए नौकरी देने का वादा किया. तेजस्वी ने कहा कि हौसला बनाकर रखिए. पार्टी और मैं आपके साथ हैं.
सोमवार को तेजस्वी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय के रामपुकार पंडित से बात की. रामपुकार पंडित वही शख्स है, जिसकी रोती हुई तस्वीर चारो ओर वायरल हो रही है.
खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर रामपुकार पंडित की तस्वीर को लगा रखा है. तेजस्वी ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से रामपुकार को एक लाख रुपया का चेक दिया है.
रो पड़ा रामपुकार
तेजस्वी से बात करते-करते रामपुकार की आंखें भर आई. इस बाबत तेजस्वी ने उन्हें हौसला बनाए रखने को कहा. तेजस्वी ने उन्हें नौकरी देने का वादा करते हुए कहा कि वो तो सरकार में नहीं हैं. इसलिए सरकारी नौकरी तो नहीं, हां प्राइवेट नौकरी की व्यवस्था बेगूसराय जिले में करा देंगे.
-
कोरोना की निराशा में बिहार की ज्योति बनी उम्मीद और साहस की ज्वाला, जिसने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन.
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर 1300 किमी का सफर तय करने वाली देश की ज्योति को ईटीवी भारत का सलाम@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @rsprasad @ichiragpaswan @gopaljeebjp pic.twitter.com/bhysVW55HX
">कोरोना की निराशा में बिहार की ज्योति बनी उम्मीद और साहस की ज्वाला, जिसने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन.
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 25, 2020
जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर 1300 किमी का सफर तय करने वाली देश की ज्योति को ईटीवी भारत का सलाम@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @rsprasad @ichiragpaswan @gopaljeebjp pic.twitter.com/bhysVW55HXकोरोना की निराशा में बिहार की ज्योति बनी उम्मीद और साहस की ज्वाला, जिसने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन.
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 25, 2020
जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर 1300 किमी का सफर तय करने वाली देश की ज्योति को ईटीवी भारत का सलाम@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @rsprasad @ichiragpaswan @gopaljeebjp pic.twitter.com/bhysVW55HX
इससे पहले तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति से बात की. उन्होंने ज्योति को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ ज्योति के पिता को नौकरी और उसकी शादी कराने की वादा किया है.