पटना: जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) की मांग को लेकर शनिवार को पटना समेत पूरे बिहार में राजद ने विरोध प्रदर्शन किया. पटना में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आयकर गोलंबर पर धरना प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के शामिल नहीं होने पर जदयू ने सवाल खड़ा किया है.
यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर 'विशाल प्रदर्शन' बुलाकर खुद दूर रहा लालू परिवार, RJD ने दी ये सफाई
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 'ट्विटर बबुआ कहां गायब हो गए? जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने की मांग को लेकर राजद के नेता सड़क पर उतरे थे. तेजस्वी यादव ने जोर शोर से आंदोलन का ऐलान किया था. कहा था कि मैं आंदोलन में शामिल रहूंगा, लेकिन आंदोलन के दौरान तेजस्वी पटना में मौजूद नहीं थे.'
"तेजस्वी सिर्फ ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं. तेजस्वी यादव एक बार फिर मैदान छोड़ साबित हुए. वह सिर्फ ट्विटर के जरिए राजनीति चमकाते हैं. जब भी आंदोलन की बारी आती है वह मैदान छोड़ जाते हैं. तेजस्वी यादव को जनता के हितों की चिंता नहीं है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
बता दें कि तेजस्वी यादव आह्वान पर राजद ने जातीय जनगणना (Cast Census) को लेकर तमाम जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया. नेताओं ने हर जगह धरना-प्रदर्शन किया भी, लेकिन लालू परिवार का कोई भी सदस्य कहीं भी नजर नहीं आया, जिसके बाद अब सवाल उठने लगे हैं. पटना में भी आरजेडी नेताओं ने जातीय जनगणना के साथ-साथ मंडल कमीशन (Mandal Commission) के बाकी बिंदुओं को जल्द लागू करने के लिए धरना-प्रदर्शन किया.
प्रदेश कार्यालय से निकलकर नेता जब जिला कलेक्ट्रेट की ओर जा रहे थे तो उन्हें जिला प्रशासन द्वारा इनकम टैक्स चौराहे पर ही रोक दिया गया. जहां तमाम नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, आलोक मेहता, रीतलाल यादव और रेखा देवी सहित कई पार्टी काफी देर तक वहां धरने पर बैठे रहे. इस दौरान कई बड़े चेहरे नजर आए, लेकिन कहीं भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं दिखे.
यह भी पढ़ें- 'CM नीतीश को अगर बिहार की जनता की फिक्र है तो इस्तीफा देकर RJD के साथ आएं'