ETV Bharat / state

लालू अंदाज में तेजस्वी ने सुनाई मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी, पूछा- 'अगर विकास हुआ तो बिहार पिछड़ा क्यों?'

तेजस्वी यादव ने मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी से जोड़कर बिहार के विकास को समझाया. तेजस्वी के इस भाषण को सुनकर आपको लालू यादव के किस्से कहानियों की याद जरूर आ जाएगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान को खुद राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है-

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 4:50 PM IST

पटना: बिहार के विकास को मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने बड़े ही हल्के फुल्के अंदाज पर समझाया. तेजस्वी यादव ने बिहार के बजट (Budget Session of Bihar Assembly) और राज्यपाल के अभिभाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और सीएम नीतीश मुल्ला नसीरुद्दीन की बीवी ना बनें. तेजस्वी यादव ने सदन में पूछा कि अगर बिहार का विकास हुआ तो बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है? सबसे अधिक बेरोजगारी बिहार में क्यों है? बिहार में शिक्षा बदहाल क्यों है? कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा दयनीय क्यों हैं? तेजस्वी यादव ने जिस अंदाज में मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी सुनाई उसे देखकर लोगों को लालू यादव की याद आ गई.

ये भी पढ़ें- सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में जिस तरह से बिहार के विकास को मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी से समझाय वो वायरल हो रहा है. दरअसल बुधवार को सदन में बजट पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि 'ये बजट ठीक उसी तरह है जिस तरह मुल्ला नसीरुद्दीन की थाली में रखे 1 किलो गोश्त को 1 किलो वजनी बिल्ली खा गई, लेकिन फिर भी उसका वजन 1 किलो ही रहा'

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से राज्यपाल के अभिभाषण में बिहार के बजट को विकास वाला बताया गया है, तो फिर हमारा बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है? नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी क्यों है? बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. कानून व्यवस्था बेहाल है. शिक्षा के हालात बदतर हैं.

सदन में दिए तेजस्वी यादव के भाषण को आरजेडी ने भी ट्वीट किया और लिखा कि- "अगर विकास हुआ तो बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है? सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है? बिहार में शिक्षा की स्थिति सबसे बदतर क्यों है? कानून व्यवस्था दयनीय क्यों है? विशेष राज्य का दर्जा क्यों चाहिए?" मुल्ला नसीरुद्दीन की बीवी ना बनें BJP और CM नीतीश! - श्री @yadavtejashwi जी

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2022 चल रहा है. जहां राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक ही मुद्दे पर सरकार में शामिल दलों ने नेताओं की अलग-अलग राय है. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सरकार नहीं सर्कस चला रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के विकास को मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने बड़े ही हल्के फुल्के अंदाज पर समझाया. तेजस्वी यादव ने बिहार के बजट (Budget Session of Bihar Assembly) और राज्यपाल के अभिभाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और सीएम नीतीश मुल्ला नसीरुद्दीन की बीवी ना बनें. तेजस्वी यादव ने सदन में पूछा कि अगर बिहार का विकास हुआ तो बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है? सबसे अधिक बेरोजगारी बिहार में क्यों है? बिहार में शिक्षा बदहाल क्यों है? कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा दयनीय क्यों हैं? तेजस्वी यादव ने जिस अंदाज में मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी सुनाई उसे देखकर लोगों को लालू यादव की याद आ गई.

ये भी पढ़ें- सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में जिस तरह से बिहार के विकास को मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी से समझाय वो वायरल हो रहा है. दरअसल बुधवार को सदन में बजट पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि 'ये बजट ठीक उसी तरह है जिस तरह मुल्ला नसीरुद्दीन की थाली में रखे 1 किलो गोश्त को 1 किलो वजनी बिल्ली खा गई, लेकिन फिर भी उसका वजन 1 किलो ही रहा'

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से राज्यपाल के अभिभाषण में बिहार के बजट को विकास वाला बताया गया है, तो फिर हमारा बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है? नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी क्यों है? बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. कानून व्यवस्था बेहाल है. शिक्षा के हालात बदतर हैं.

सदन में दिए तेजस्वी यादव के भाषण को आरजेडी ने भी ट्वीट किया और लिखा कि- "अगर विकास हुआ तो बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है? सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है? बिहार में शिक्षा की स्थिति सबसे बदतर क्यों है? कानून व्यवस्था दयनीय क्यों है? विशेष राज्य का दर्जा क्यों चाहिए?" मुल्ला नसीरुद्दीन की बीवी ना बनें BJP और CM नीतीश! - श्री @yadavtejashwi जी

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2022 चल रहा है. जहां राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक ही मुद्दे पर सरकार में शामिल दलों ने नेताओं की अलग-अलग राय है. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सरकार नहीं सर्कस चला रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.