पटनाः सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए गए. मंगलवार को बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में तालिमी मरकज, विकास मित्र और टोला सेवक के मानदेय को दोगुना कर दिया गया. इसको लेकर राजद ने श्रेय लेना शुरू कर दिया है. राजद के नेता अपनी पीठ थपथपाने में लग गए हैं. राजद प्रवक्ता ने घोषणा कर दी है कि 'तेजस्वी यादव जो कहते हैं, वही करते हैं.'
यह भी पढ़ेंः Nitish Cabinet Decision : तालमी मरकज का मानदेय दोगुना.. सैप जवानों के वेतन में 15% की बढ़ोतरी को मंजूरी
"तालिमी मरकज, टोला सेवक और विकास मित्र के प्रतिनिधि ने तेजस्वी प्रसाद यादव से कहा कि आपने 2020 में वचन दिया कि हमारे मानदेय को बढ़ाया जाएगा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कल कैबिनेट की बैठक में इन तीनों के मानदेय को दोगुना कर दिया. तेजस्वी जी जो कहते हैं, वही करते हैं. नौकरियों को लेकर लगातार नियुक्ती पत्र बांटे जा रहे हैं. भाजपा की तरह जमुलेबाजी नहीं कर रहे हैं." -शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, राजद
'तेजस्वी यादव ने निभाया वादा': राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव जो कहते हैं, वही करते हैं. सरकार में आने से पहले उन्होंने वादा किया था कि विकास मित्र, टोला सेवक या तालिमी मरकज के लोगों का मानदेय बढ़ाया जाएगा. अब कैबिनेट के फैसले भी हो गए हैं. इनलोगों का मानदेय बढ़ गया है. तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था, उसे पूरा करने का काम किया.
'भाजपा जुमला वाली पार्टी': इस दौरान प्रवक्ता ने भाजपा पर तंज कसा. कहा कि भाजपा जुमला वाली पार्टी है. महागठबंधन के नेता जुमला नहीं कहते हैं. रोजगार को लेकर प्रवक्ता ने कहा कि जो वायदा किया था, वह काम हो रहा है. लगातार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है. कई परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. कई अभ्यर्थियों को नियुक्ती पत्र दिया गया है. 10 लाख रोजगार का जो वायदा किया था, उसे हम लोग निश्चित पूरा करने का काम करेंगे.