पटना: राज्य में विधानसभा चुनाव का असर अब सरकारी कामकाज पर भी दिखने लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का करीब 1 घंटे तक इंतजार करते रह गए. लेकिन तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय के कार्यालय से निकल अपने आवास लौट गए.
बता दें कि राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए आज 12:30 बजे बैठक बुलाई गई थी. सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए समिति के सदस्य के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी बैठक में शामिल होना था. समिति का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं और इसके अलावे विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति भी सूचना आयुक्त चयन समिति के सदस्य होते हैं.
जून 2019 से ही है पद खाली
जून 2019 से ही बिहार में मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है. आज की बैठक टल जाने के कारण अब यह बैठक कब आयोजित होगी यह कहना मुश्किल है. राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए तकरीबन 2 दर्जन लोगों ने आवेदन दिया है. जिनमें कई पूर्व जस्टिस और पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं.