पटना: विश्व के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनका राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा शहर उमड़ा हुआ था. लेकिन तेजस्वी उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. हालांकि पार्टी की ओर से इसको लेकर सफाई भी दी गई. पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर वो नहीं आ सके.
श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह के इलाज के लिए लालू प्रसाद यादव ने सबसे अधिक काम किया है. वहीं, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को भेजकर लालू प्रसाद ने ही पूरी इलाज की व्यवस्था कराई थी. यहां तक की वो खुद जाकर वशिष्ठ नारायण सिंह से मिले थे. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक श्रद्धांजलि देने के लिए तेजस्वी यादव की पहुंचने की बात है तो वो महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर नहीं आ सके हैं.
कई मौके पर गायब रहते हैं तेजस्वी
बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह का राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. पीएमसीएच में उन्होंने आखिरी सांस ली, जहां मुख्यमंत्री के साथ कई नेता भी पहुंचे थे. लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. तेजस्वी के नहीं पहुंचने पर आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि दिल्ली में महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बैठक चल रही है और वो उसी में व्यस्त हैं. बहरहाल तेजस्वी यादव पहले भी कई महत्वपूर्ण मौकों पर बिहार से गायब रहे हैं.