पटना: विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आया. आरजेडी को बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए तेजस्वी यादव ने लोगों को धन्यवाद देने की बात कही थी और इसके लिए बहुत जल्द धन्यवाद यात्रा निकालने की घोषणा की थी. चुनाव के करीब 5 माह बीत जाने के बाद भी अब तक धन्यवाद यात्रा को लेकर राजद में कहीं कोई चर्चा नहीं है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या तेजस्वी की अन्य यात्राओं की तरह यह यात्रा भी शुरू होने से पहले ही हवा हवाई बनकर रह गई?
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से हुई मौतों पर चुप क्यों हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पूछ रहा सवाल
जनता को धन्यवाद देने के लिए यात्रा निकालने वाले थे तेजस्वी
10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे और 12 नवंबर को तेजस्वी यादव ने धन्यवाद यात्रा की घोषणा की थी. तेजस्वी ने कहा था कि वे बहुत जल्द बिहार के लोगों को धन्यवाद देने के लिए यात्रा पर निकलेंगे. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के कारण तेजस्वी ने लोगों को धन्यवाद देने के लिए यात्रा निकालने की बात कही थी, लेकिन 5 महीने बाद भी अब तक इस यात्रा का कोई अता पता नहीं है.
बजट सत्र के बाद यात्रा पर निकलने वाले थे तेजस्वी
राजद के नेता यह दावा कर रहे हैं कि सही वक्त आने पर नेता प्रतिपक्ष यात्रा पर निकलेंगे, लेकिन वह सही वक्त कब आएगा इसके बारे में पार्टी में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. इसके पहले जनवरी में पार्टी की तरफ से यह बताया गया था कि बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलेंगे. बजट सत्र और लालू यादव की बीमारी की वजह से उनकी यात्रा टलती गई. बजट सत्र के बाद भी राजद ने तेजस्वी यादव की यात्रा का कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है. घोषणा कर यात्रा नहीं निकालने के चलते एनडीए के नेता तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं.
तेजस्वी के पास नहीं बिहार के लोगों से मिलने का वक्त
"तेजस्वी यादव ने इसके पहले भी बेटी बचाओ साइकिल यात्रा, बेरोजगारी हटाओ यात्रा और संविधान बचाओ न्याय यात्रा की घोषणा की थी, लेकिन उनकी कोई भी यात्रा मुकाम तक नहीं पहुंच सकी. बिहार के लोगों से मिलने के लिए तेजस्वी के पास वक्त ही कहां है?"- अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जदयू
"तेजस्वी को दिल्ली और विदेश यात्रा से फुर्सत नहीं है. लोग इस बात का धन्यवाद कर रहे हैं कि ईश्वर ने उन्हें राजद की सरकार से बचा दिया. राजद के शासनकाल में बिहार सबसे ज्यादा कलंकित हुआ."- अखिलेश सिंह, प्रवक्ता, भाजपा
धन्यवाद यात्रा पर जरूर निकलेंगे तेजस्वी
यात्रा निकालने में हुई देर पर राजद के नेता तेजस्वी यादव का बचाव कर रहे हैं. राजद नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा पर जरूर निकलेंगे. तेजस्वी लगातार सरकार की नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं, जिससे एनडीए के नेताओं में बेचैनी है.
"पिछले कुछ महीनों से लगातार अलग-अलग वजहों से तेजस्वी यादव यात्रा पर नहीं निकल पाए हैं. वे समय आने पर जरूर धन्यवाद यात्रा के लिए निकलेंगे. जब नेता प्रतिपक्ष यात्रा पर निकलेंगे तो उनके सवालों के जवाब देना सरकार के लिए आसान नहीं होगा."- अनवर हुसैन, प्रवक्ता, राजद
"सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन तेजस्वी धन्यवाद यात्रा भी करेंगे और लोगों का आभार जताने के लिए आभार यात्रा भी करेंगे".- शक्ति सिंह यादव, राजद नेता
हर साल यात्रा करते हैं नीतीश
गौरतलब है कि बिहार में राजनीतिक यात्राओं का लंबा इतिहास रहा है. कई बार चर्चित यात्राओं के जरिए नेताओं ने सत्ता तक अपनी पहुंच बनाई है. पिछले साल बेरोजगारी हटाओ यात्रा के जरिए तेजस्वी यादव ने चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था. बिहार में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल यात्रा करते रहे हैं. यही वजह है कि तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा पर सबकी नजर है. अब देखना है कि तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा कब शुरू हो पाती है और क्या यह अपने मुकाम तक पहुंच पाती है.
तेजस्वी की यात्राओं पर एक नजर
- एनडीए भगाओ बेटी बचाओ साइकिल यात्रा- जुलाई 2018
- संविधान बचाओ न्याय यात्रा- अक्टूबर 2018
- बेरोजगारी हटाओ यात्रा- फरवरी 2020
यह भी पढ़ें- विधायकों को लात-घूंसे मारने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कब: RJD