पटना: पीएम मोदी की अररिया रैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा है कि पीएम मोदी ठीक ओबीसी हैं बिहार आते हैं तो कुछ और बन जाते हैं कहीं और चुनावी सभा को संबोधित करते हैं तो कुछ और बन जाते हैं. पीएम मोदी बिहार दौरा पर आए हुए हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बताएं कि किसके डीएनए को किसने गाली दी.
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी किसने कहा था. उन्होने कहा कि बिहार को स्पेशल राज्य के दर्जे का क्या हुआ? हमने पहले ही कहा है कि वह बिहार आए हैं तो फिर ओबीसी बन जाते हैं नरेंद्र मोदी अपॉर्चुनिटी की राजनीति करते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि पीएम बताएं क्यों नहीं पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे होने पर आप से रिक्वेस्ट भी किए थे. साथ ही बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा नहीं करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों को बांट रखा है. अगली जो रैली होगी उसमें हम लोग साथ रहेंगे आप लोग देखिएगा. 2015 के विधानसभा चुनाव में जब नीतीश कुमार जी महागठबंधन के साथ थे और लालू यादव के साथ एक भी मंच साझा नहीं किया था. तो उसका परिणाम क्या हुआ आप लोगों के सामने है. तेजस्वी ने कहा कि हमने तो कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में राहुल गांधी के साथ मंच साझा भी किया था और आगे भी करेंगे.