बिहार: प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दिनदहाड़े हत्या और महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो लोग जंगलराज का राग अलापते थे, उन्हें अब जवाब देना चाहिए कि ये कौन सा राज है. नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अब राक्षस राज है.
तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिस तरह से बच्चियों का सामूहिक दुष्कर्म हो रहा है. उससे नीतीश सरकार के चेहरे से नकाब हट गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ में अब कुछ भी नहीं रहा. दिनदहाड़े बच्चियों की इज्जत लूटी जा रही है और लोगों की हत्या हो रही है. आरजेडी नेता ने कहा कि जिस तरह से मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के नाम पर मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की गई और बाद में उस मामले के आरोपियों को मंत्री बनाकर रखा गया, इससे साफ हो गया कि नीतीश सरकार की मंशा क्या है.
नीतीश की चुप्पी पर तेजस्वी का वार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके सहयोगी लगातार 15 साल का राग अलाप रहे थे. अब उन्हें जवाब देना चाहिए कि इस राक्षस राज के बारे में उनका क्या कहना है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम घटना से लेकर बिहार में व्यवसायियों की हत्या तक सीएम ने चुप्पी साध रखी है. उन्हें जवाब देना होगा कि इस बढ़ती अपराध के लिए जिम्मेदार कौन है?