ETV Bharat / state

सृजन घोटाले को लेकर तेजस्वी का हमला, बोले- बड़े आरोपियों को बचा रही है सरकार - बिहार में घोटाला

चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. सृजन घोटाले को लेकर उन्होंने सरकार पर जनता के रुपयों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:13 PM IST

पटना: सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सृजन घोटाले में बड़ी मछलियों को बचाकर छोटी मछलियों पर नकेल कसने में लगी हुई है.

तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि 3300 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले में नीतीश सरकार आरोपियों को संरक्षण देती है. वहीं, पटना में हुए जलजमाव को लेकर भी उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में 15 साल में कुल 55 बड़े घोटाले हुए हैं. जबकि चारा घोटाला केवल 46 लाख का घोटाला था.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बिहार में बड़े पैमाने पर हो रहा घोटाला'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर जगह घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं. पटना में जलजमाव के हालात बता रहे हैं कि नगर निगम में भी बड़ा घोटाला हुआ है. उत्तर बिहार में लोग बाढ़ के खतरे का सामना कर रहे हैं. वहीं, जलजमाव के कारण सभी जिला मुख्यालय के लोग परेशान हैं. तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई ने पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया के खिलाफ चार्जशीट किया है. लेकिन, सरकार ने चुनाव के बाद केपी रमैया को लैंड ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष बनाया था.

शहीद के परिजनों से मिलेंगे तेजस्वी
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष रविवार को बिहटा और भोजपुर जा रहे हैं. वे गलवान घाटी में शहीद हुए सपूत चंदन के परिजनों से मुलाकात करेंगे. अपने आवास से बाहर निकलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया को बयान देते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. मौके पर उन्होंने कहा कि चीन की सेना के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सपूतों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है.

पटना: सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सृजन घोटाले में बड़ी मछलियों को बचाकर छोटी मछलियों पर नकेल कसने में लगी हुई है.

तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि 3300 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले में नीतीश सरकार आरोपियों को संरक्षण देती है. वहीं, पटना में हुए जलजमाव को लेकर भी उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में 15 साल में कुल 55 बड़े घोटाले हुए हैं. जबकि चारा घोटाला केवल 46 लाख का घोटाला था.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बिहार में बड़े पैमाने पर हो रहा घोटाला'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर जगह घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं. पटना में जलजमाव के हालात बता रहे हैं कि नगर निगम में भी बड़ा घोटाला हुआ है. उत्तर बिहार में लोग बाढ़ के खतरे का सामना कर रहे हैं. वहीं, जलजमाव के कारण सभी जिला मुख्यालय के लोग परेशान हैं. तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई ने पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया के खिलाफ चार्जशीट किया है. लेकिन, सरकार ने चुनाव के बाद केपी रमैया को लैंड ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष बनाया था.

शहीद के परिजनों से मिलेंगे तेजस्वी
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष रविवार को बिहटा और भोजपुर जा रहे हैं. वे गलवान घाटी में शहीद हुए सपूत चंदन के परिजनों से मुलाकात करेंगे. अपने आवास से बाहर निकलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया को बयान देते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. मौके पर उन्होंने कहा कि चीन की सेना के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सपूतों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.