ETV Bharat / state

कोई बन जाए JDU अध्यक्ष कुछ नहीं होगा, क्योंकि नीतीश से जनता का भरोसा उठ चुका है- तेजस्वी - RCP Singh

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जेडीयू में जितने भी बदलाव कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि जनता का उन पर से भरोसा उठ चुका है. वहीं, कैग रिपोर्ट को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोला.

तेजस्वी यादव का बयान
तेजस्वी यादव का बयान
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:20 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने जेडीयू (JDU) में फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वैसे तो यह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन इतनी जल्दी-जल्दी अध्यक्ष बदला जाना समझ से परे है.

ये भी पढ़ें- अपने राजनीतिक फैसलों से नीतीश कुमार ने जितना चौंकाया, उतना ही JDU को उलझाया भी

दरअसल दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के बदल जाने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है, मगर वह यह कहना चाहते हैं कि नीतीश कुमार कुछ भी कर लें, कुछ होने जाने वाला नहीं है.

तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव ने कहा कि इतनी जल्दी-जल्दी अध्यक्ष बदले जा रहे हैं, यह उनकी पार्टी है और यह उनका अपना मामला है. उन्होंने कहा कि सुनने में यह आया है कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है, लेकिन पार्टी का जो संविधान है उसमें इसका कोई प्रावधान ही नहीं है. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन होता है.

आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार की जनता का भरोसा जनता दल यूनाइटेड और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उठ चुका है. ऐसे में यह लोग कुछ भी कर लें, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

"किस प्रकार से पार्टी चल रही है, ये सब लोग जानते हैं. कोई भी निर्णय हो ये उनका आंतरिक मामला है, लेकिन बिहार की जनता का भरोसा जेडीयू और नीतीश कुमार से उठ गया है. ये कुछ भी कर लें, कुछ नहीं होने वाला"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें- JDU नेतृत्व में जार्ज-शरद की तलाश कर रहे हैं नीतीश कुमार!

वहीं, कैग का रिपोर्ट को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो रिपोर्ट के मुताबिक में प्रदेश में कई सारे वित्तीय अनियमितता और घोटाले नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस रिपोर्ट की गहनता से स्टडी के लिए उन्होंने एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी सभी रिपोर्ट को बिंदुवार गहनता से अध्ययन कर रहे हैं.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने जेडीयू (JDU) में फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वैसे तो यह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन इतनी जल्दी-जल्दी अध्यक्ष बदला जाना समझ से परे है.

ये भी पढ़ें- अपने राजनीतिक फैसलों से नीतीश कुमार ने जितना चौंकाया, उतना ही JDU को उलझाया भी

दरअसल दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के बदल जाने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है, मगर वह यह कहना चाहते हैं कि नीतीश कुमार कुछ भी कर लें, कुछ होने जाने वाला नहीं है.

तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव ने कहा कि इतनी जल्दी-जल्दी अध्यक्ष बदले जा रहे हैं, यह उनकी पार्टी है और यह उनका अपना मामला है. उन्होंने कहा कि सुनने में यह आया है कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है, लेकिन पार्टी का जो संविधान है उसमें इसका कोई प्रावधान ही नहीं है. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन होता है.

आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार की जनता का भरोसा जनता दल यूनाइटेड और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उठ चुका है. ऐसे में यह लोग कुछ भी कर लें, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

"किस प्रकार से पार्टी चल रही है, ये सब लोग जानते हैं. कोई भी निर्णय हो ये उनका आंतरिक मामला है, लेकिन बिहार की जनता का भरोसा जेडीयू और नीतीश कुमार से उठ गया है. ये कुछ भी कर लें, कुछ नहीं होने वाला"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें- JDU नेतृत्व में जार्ज-शरद की तलाश कर रहे हैं नीतीश कुमार!

वहीं, कैग का रिपोर्ट को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो रिपोर्ट के मुताबिक में प्रदेश में कई सारे वित्तीय अनियमितता और घोटाले नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस रिपोर्ट की गहनता से स्टडी के लिए उन्होंने एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी सभी रिपोर्ट को बिंदुवार गहनता से अध्ययन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.