पटना: नीतीश सरकार के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में बिहार विधानसभा के बाहर से लेकर अंदर तक जो कुछ हुआ, उसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया. विधानसभा के अंदर हुए हंगामे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि हंगामा करना विपक्ष का अधिकार है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी बोले- बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार पहले से, किसे बेवकूफ बना रहे CM नीतीश
तेजस्वी का नीतीश पर हमला
तेजस्वी ने सीएम पर इस दौरान जमकर हमला किया. तेजस्वी का कहना है कि सदन में हमें कुछ कहने नहीं दिया गया, समय मांगते रह गए.
'हमारा अधिकार है हम विरोध करेंगे. कल मुख्यमंत्री बोल रहे थे आज हमने वो वीडियो भी फेसबुक पर डाला है. हमको बोलने ही नहीं दिया गया, हम समय मांगते रहे. और बाद में सीएम कहते हैं हम बहस करना चाहते थे. हम एक-एक का सवाल लेकर पूछना चाहते थे. आ जाएं मैदान में, नहीं तो हाथों में चूड़ियां पहनकर बैठें.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष